Sunday 22 March 2020

दिल्ली और फरीदाबाद में 31 मार्च 2020 तक लॉक डाउन की घोषणा



फरीदाबाद। कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के उद्देश्य से देशभर में लगाया गया जनता कर्फ्यू उम्मीद से अधिक सफल रहा। फरीदाबाद में भी जनता कर्फ्यू का पूरा असर देखा गया और लोगों ने ना केवल घर में रहकर कर्फ्यू की पालना की बल्कि शाम 5 बजे तालियां और थालियां बजाकर चिकित्सा जगत व सफाई जगत से जुड़े लोगों का आभार व्यक्त किया। राजधानी दिल्ली में लाक डाउन कर दिया गया है जबकि हरियाणा में 31 मार्च 2020 तक 7 जिलों में लाक डाउन करने की घोषणा की गई है। फरीदाबाद में भी पूर्ण रूप से लाक डाऊन किया गया है।
 जिला उपायुक्त श्री यश यादव के अनुसार हरियाणा सरकार की नई नोटिफिकेशन के तहत फरीदाबाद भी उन जिलों में शामिल हैं जिनमें लाक डाउन किया गया है। लाक डाउन के तहत केवल आवश्यक सेवाएं ही जारी रहेंगी जिनमें केमिस्ट शॉप, किरियाना दुकाने, सब्जी दुकान, हस्पताल इत्यादि शामिल है, अन्य सेवाएं बंद कर दी गई है।
जिला उपायुक्त ने सभी वर्गों का जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जहां धन्यवाद किया है, वही आपने विश्वास व्यक्त किया है कि कोरोनावायरस के खिलाफ यह जंग मिलकर जीत ली जाएगी।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: