Tuesday 31 March 2020

उद्योग प्रबंधक बीएम शर्मा ने कोरोना रिलीफ फंड में योगदान दिया


फरीदाबाद। विभिन्न सामाजिक व औद्योगिक गतिविधियों में तत्पर उद्योग प्रबंधक श्री बीएम शर्मा ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुहिम में अपने औद्योगिक संस्थान अल्ट्रा फ्लेक्स की ओर से ₹100000 का अनुदान हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में दिया है।
यहां अपने निवास स्थान पर फरीदाबाद की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा को चेक प्रदान करते हुए श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशवासी कोरोनावायरस पर विजय पाने में सफल रहेंगे।
श्री शर्मा ने क्षेत्र के सभी वर्गों से भी आह्वान किया है कि वे लाक डाउन के नियमों की पालना करें, परस्पर सामाजिक डिस्टेंस को मेंटेन करें और इसके साथ-साथ अपना यथासंभव सहयोग सरकार को दें।
श्री शर्मा ने जिला उपायुक्त श्री यशपाल यादव व पुलिस आयुक्त श्री केके राव के दिशा निर्देश में पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रबंधन व व्यवस्था की भी मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा है कि वर्तमान परिवेश में जिस प्रकार प्रशासन जन सहयोग से कोरोनावायरस से बचाव की मुहिम को आगे बढ़ा रहा है वह निश्चित रूप से प्रशंसनीय है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: