Wednesday, 22 April 2020

गुडगांव,,: विभिन्न औद्योगिक संगठनों ने उपायुक्त को दिया संयुक्त ज्ञापन : वेतन में उद्योग जगत का सहयोग करने का आग्रह


गुरुग्राम। गुरुग्राम में कार्यरत विभिन्न औद्योगिक संगठनों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन देकर लॉक डाउन की समय अवधि में श्रमिकों के वेतन का भुगतान ईएसआई कारपोरेशन, प्रोविडेंट फंड, लेबर वेलफेयर फंड अथवा आर्थिक पैकेज द्वारा वितरित करने के लिए उद्योग जगत की सहायता करने का आग्रह सरकार से किया है।
 जिला उपायुक्त को दिए ज्ञापन में गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान जेएन मंगला, एनसीआर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान श्री एच पी यादव, चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज ऑफ उद्योग विहार के प्रधान श्री अशोक कोहली, श्री अश्वनी कुमार, उद्योग विहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान अनिमेष सक्सेना, महासचिव एपी जैन, गुडगांव उद्योग एसोसिएशन के प्रधान श्री प्रवीण यादव, हरियाणा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के चेयरमैन श्री कृष्ण कपूर, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एसोसिएशन के चेयरमैन श्री दीपक मेनी, आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान श्री पवन यादव व महासचिव मनोज त्यागी, आईडीसी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री धर्म सागर, दौलताबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान श्री पवन जिंदल, कादीपुर इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान श्री श्रीपाल शर्मा, बसई इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान श्री संजीव बंसल तथा गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री विनोद गुप्ता ने कहा है कि सरकार के आदेशानुसार उद्योगों ने मार्च 2020 का पूरा वेतन श्रमिकों को वितरित किया, परंतु वर्तमान में उद्योगों के पास वेतन देने के लिए आर्थिक फंड नहीं है।
 कहा गया है कि लॉक डाउन के कारण उद्योग बंद पड़े हैं व उत्पादन पूर्ण रूप से ठप्प है।ऐसे में वेतन को लेकर सरकार को उद्योगों का सहयोग करना चाहिए।
 औद्योगिक संगठन के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त का ध्यान बिजली के बिलों में फिक्स चार्जेस की ओर भी आकर्षित करते हुए इसे पूर्ण रूप से माफ करने, लाक डॉन के दौरान अनुमति प्राप्त उद्योगों के प्रबंधन को प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार से परेशान ना करने, अनअप्रूव्ड औद्योगिक क्षेत्रों में भी उद्योग चलाने की अनुमति देने की मांग की गई है
औद्योगिक प्रतिनिधियों ने विश्वास व्यक्त किया की सरकार उद्योग हित में सकारात्मक निर्णय लेगी और इससे उद्योग जगत को राहत व प्रोत्साहन मिलेगा।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: