Monday 20 April 2020

रक्तदान शिविर में रक्तदान कर अमूल्य जीवन बचाएं


फरीदाबाद। सेक्टर 12 स्थित जिला रेडक्रॉस सोसायटी के कार्यालय में शिक्षा विभाग फरीदाबाद के सौजन्य से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद की सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड व जे आर सी एवम्  डब्लयू ए सेक्टर 29 फरीदाबाद रक्त दान शिविर का आयोजन 22 अप्रैल को कर रहे है। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार, एन एच तीन फरीदाबाद के बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा, डी टी ओ इशांक कौशिक तथा डी ओ जी सरोज बाला ने सभी रक्तदान करने योग्य युवाओं और वयस्कों से इस रक्तदान रूपी यज्ञ में आहुति डालने के लिए आह्वान किया। रक्तदान शिविर का संयोजन कर रहे रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि शिविर में पचास से अधिक व्यक्ति रक्तदान कर रक्त बैंकों में रक्त आपूर्ति को गति देने का प्रयास करेंगे। कोरोना वायरस के कारण रक्तदान शिविरों के आयोजन की गति कम रह रही है, शिक्षा विभाग, रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी सेक्टर 29 फरीदाबाद, राजकीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक सामूहिक तौर पर मानवता कल्याण के लिए रक्तदान के लिए तैयार हो रहे है। रक्तदान शिविर में जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सतेंद्र कौर वर्मा तथा रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार की उपस्थिति में रक्त की आवश्यकता वाले रोगियों तथा अन्य सर्जरी करवा रहे रोगियों तथा थैलेसीमिया से प्रभावित बच्चों तथा दूसरे लोगों का अनमोल जीवन बचाने  बचाने के लिए रक्त संग्रहण किया जाएगा। रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच भी रक्तदान शिविर में भागीदारी कर रहा है मारवाड़ी युवा मंच प्रधान विमल खंडेलवाल और सचिव नारायण शर्मा ने भी अपील कि है कि अधिक से अधिक लोग इस शिविर में रक्तदान कर शिविर को सफल बनाएं। रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि प्रशासन द्वारा निर्धारित कोविड 19 के सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सोशल डिस्टैंस बनाए रखते हुए तथा मास्क पहन कर ही सभी रक्तदाता रक्तदान मुहिम में प्रतिभागिता करेंगे। 22 अप्रैल 2020 को प्रातः 9.30 बजे से लेकर 2.00 बजे तक शिविर में रक्त संग्रहण का कार्य संपादित होगा। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस कार्यालय में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने सचिव रेडक्रॉस विकास कुमार, डी ओ जी सरोज बाला तथा रेडक्रॉस स्टाफ के साथ रक्तदान की महत्ता बताते हुए पोस्टर के माध्यम से सभी को रक्तदान करने की प्रेरणा दी।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: