Saturday 18 April 2020

मास्क बनाकर लोगों में वितरित करेगी सेवा भारती फरीदाबाद


फरीदाबाद प्रमुख सामाजिक संगठन सेवा भारती द्वारा कोरोना वायरस से निपटने की मुहिम में क्षेत्रवासियों को मास्क वितरित करने की योजना बनाए गए हैं इस संबंध में सेवा भारती हरियाणा के निर्देशानुसार 368 मीटर कपड़ा एकत्रित करके 30 मीटर कपड़ा सिलाई केंद्र पर शिक्षिकाओं को भेज दिया गया है, जिसमें मास्क बन कर तैयार हो जाएंगे उसके बाद सेवा भारती के निर्देशानुसार वितरण किए जाएंगे।।
सेवा भारती फरीदाबाद द्वारा जारी इस मुहिम में विभाग संरक्षक नरेंद्र जिंदल, विजय गुप्ता, शिव कुमार कटारिया, बाल किशन, आत्म प्रकाश चेतिया, जी बी नैलवाल मोहन शास्त्री, भुवनेश का इस काम में विशेष योगदान रहा है ‌।
सेवा भारती जिला परिषद फरीदाबाद के सचिव श्री जी बी नैलवाल के अनुसार इसके साथ-साथ सेवा भारती से जुड़े लोगों द्वारा अपने-अपने स्तर पर विभिन्न सेवाएं जारी हैं। आपने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है जो इस आपदा के समय सेवा भारती के इस पुनीत यज्ञ में अपनी आहुति दे रहे हैं।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: