Friday 10 April 2020

ई परीक्षा परिणाम घोषित, नए सत्र के लिए ई लर्निंग आरंभ


फरीदाबाद।शिक्षा विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद का कक्षा एक से नौ और कक्षा ग्यारहवीं का ई परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कक्षा एक से आठ के सभी परीक्षार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रोमोट किया गया है कक्षा नौ और कक्षा ग्यारह के सभी परीक्षार्थियों को मोबाइल और ई संचार द्वारा परीक्षा परिणाम की सूचना देकर अवगत कराया गया है। उन्होंने आगे कहा कि कोराना वायरस के कारण सभी शिक्षण संस्थान बंद है इसलिए विभागीय आदेशानुसार निर्धारित समय सारिणी के अन्तर्गत ई लर्निंग की व्यवस्था भी कर दी गई है, सभी क्लासेज के ई समूह बनाए गए है और बच्चों को प्रतिदिन सभी विषयों के ई पाठ योजना भेजी जा रही है बच्चों को पाठ समझने में कोई समस्या न आए अध्यापकों द्वारा बच्चों से बारी बारी से मोबाइल के माध्यम से फीडबैक भी लिया जा रहा है प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि ऐसी स्थिति में विद्यालय के सभी शिक्षक हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि बच्चों को पाठ तैयार करने, समझने व गृह कार्य करने में कठिनाई न हो। बच्चों को भी निर्देश दिए गए हैं कि अपने विषय से संबंधित कठिनाइयों के समाधान के लिए अपने आस पास के दो तीन बच्चों का ग्रुप सोशल डिस्टैंस का संपूर्ण ध्यान रखते हुए और स्वास्थ्य से कोई समझौता न करते हुए, संभव हो तो बनाएं और अपने अध्यापकों से संचार माध्यमों द्वारा संपर्क बनाए रखे ताकि स्टडीज से संबंधित सारी अपडेट समय पर मिलती रहे। प्रशासन द्वारा कोविड़ 19 से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का हम सभी अनुपालन सुनिश्चित करें और हम सब मिलकर कार्य करते हुए मानवता को इस महामारी के प्रकोप से बचाने में तन, मन और धन से सहयोग करें।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: