Monday 27 April 2020

बच्चे लाकडाउन में निखार रहे प्रतिभा, गो कोरोना गो


फरीदाबाद। लाकडाउन में बच्चे ई लर्निंग के साथ साथ अपनी अभिरुचियों के विकास और रचनात्मकता बढ़ा कर समय का सदुपयोग कर रहे हैं। कोई भी महत्वपूर्ण दिवस, उत्सव तथा कोरोना महामारी से आम जनमानस को जागरूक भी कर रहे हैं। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद के जूनियर रेड क्रॉस, गाइड और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड की सदस्य छात्राएं प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा और अध्यापकों के मार्गदर्शन में वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ कर शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार समय सारिणी के अनुसार प्रत्येक विषय की ई शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। अध्यापक समय सारिणी अनुसार वीडियो, फोटो, संदेश और ऑडियो भेज कर तथा बच्चों से वार्ता कर फीडबैक भी ले रहे हैं, बच्चों की विषयानुसार समस्याओं का भी समाधान कर रहे हैं। ई लर्निंग द्वारा बच्चों को नूतन अनुभव प्राप्त हो रहे है और वे कम संसाधनों में भी चुनौती पूर्वक लॉकडाउन में अध्यापकों की सहायता से सभी कुछ सीखने में तत्पर है, ऐसे में बहुत से बच्चे ई शिक्षा के साथ अपनी अभिरुचियों और रचनात्मकता को विकसित करने का समय निकाल कर अपनी प्रतिभा से सभी को आश्चर्यचकित कर रहे हैं। कई बच्चे विभिन्न विषयों पर स्पीच तैयार कर रहे है तो कई बच्चे लॉकडाउन के अनुभवों को कविताएं लिख कर व्यक्त कर रहें है कई बच्चे अपने घर के सदस्यों, अध्यापकों और देश के गणमान्य व्यक्तियों के स्केच बना कर समय बिताने का महत्वपूर्ण तरीका निकाल रहे हैं। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि दृष्टि कक्षा नवम, सिमरन कक्षा बारह, हर्षिता वर्मा कक्षा दस, सचकीरथ, तनु सहित सभी ने स्टे एट होम, गो कोरोना गो, अच्छे दिन आएंगे हम फिर से मुस्कुराएंगे आदि स्लोगन लिख और पेंटिंग बना कर फाइट कोरोना का संदेश दिया। बच्चों की रचनात्मकता बढ़ाने के लिए प्राध्यापिका ललिता, जसनीत कौर, शीतू कक्कड़ सहित सभी शिक्षक वर्ग का विशेष योगदान रहा।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: