Monday, 27 April 2020

सीमा त्रिखा ने यूएचडी, एसजीएम नगर व सेक्टर 21 डी में स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाया


फरीदाबाद। बड़खल विधानसभा की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा ने जनता से आग्रह किया है कि वह लाक डाउन तथा सोशल डिस्टेंस के सिद्धांतों को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।
 यहां यू एच डी, एसजीएम नगर, सेक्टर 21 डी में अलग-अलग स्थानों पर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए श्रीमती त्रिखा ने कहा कि वास्तव में जिस प्रकार अपनी जान को जोखिम में डालकर स्वास्थ्य कर्मी कार्य कर रहे हैं वह प्रशंसनीय व अनुकरणीय उदाहरण है।
 आपने एस एम ओ डॉ शशि गांधी, एम ओ डॉक्टर रिचा बत्रा, डॉ महेंद्र गोयल फार्मासिस्ट सर्वश्री बलराज व दीपा देवी के साथ एलटी श्री जुगेश कपूर व हरीश शर्मा द्वारा की जा रही सेवा की मुक्त कंठ से सराहना करते कहा कि कोरोना वायरस का विश्वभर में जो प्रकोप है, वह भारत में लाक डॉउन के कारण काफी सीमित रहा।
 आपने स्वास्थ्य कर्मियों को देश का असली हीरो करार देते हुए सभी सामाजिक संगठनों व जनता से आह्वान किया कि वे अपनी बीमारी व लक्षणों की सही जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों को दें ताकि हरियाणा को कोरोना मुक्त करने की मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की मुहिम को पूर्ण रूप से सफल बनाया जा सके।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: