Friday 3 April 2020

दीया जलाकर एकजुटता का परिचय देंगे देशवासी : श्रीराम अग्रवाल


फरीदाबाद। न्यू डीएल‌एफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान श्री श्री राम अग्रवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 अप्रैल को रात्रि 9:00 बजे बिजली बंद करके दीया जलाने के आह्वान का समर्थन करते हुए कहा है कि यह वर्तमान परिवेश के अनुरूप निश्चित रूप से एक बौद्धिक व मनोबल बढ़ाने वाला कदम है।
श्री अग्रवाल के अनुसार अध्यात्मिक व ज्योतिष रुख से परे दीया जलाना हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है और जब पूरा देश मिल कर दीया जलाएगा तो यह बात स्पष्ट हो जाएगी कि कोरोनावायरस विरुद्ध अभियान में देशवासी एकजुट हैं।
श्री अग्रवाल ने विश्वास व्यक्त किया है कि शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर स्वयं को लॉक डाउन के तहत घरों में भीतर बंद रखने वाले भारतवासी तथा थालियां व तालियां बजाकर कोरोना वायरस से लड़ रहे डॉक्टरों व प्रशासनिक तंत्र का आभार व्यक्त करने वाले भारतीय दीया जलाकर एक नई परंपरा का श्रीगणेश करेंगे, जब केवल दीपावली पर ही दीया नहीं चलेगा बल्कि कोरोना वायरस विरुद्ध व मानवता हित की मुहिम में एकजुटता के प्रदर्शन के रूप में दीया जलाया जाएगा।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: