Friday 31 July 2020

15 अगस्त तक खाद्य राहत देगी रॉबिन हुड आर्मी, मिशन जागृति लगा साथ


फ़रीदाबाद 31 जुलाई। सामाजिक संस्था रॉबिन हुड आर्मी  के द्वारा भूखे  और जरूरतमन्द  लोगो के लिए सबसे बड़ा खाद्य राहत का कार्य एक साथ दस देशो मे 1 जुलाई से 15 अगस्त तक किया जा रहा है। फ़रीदाबाद मे इस संस्था का साथ मिशन जागृति के स्वम सेवक दे रहे है। मिशन जागृति की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष  आर जे रूपा  और  फ़रीदाबाद जिले के  उपाध्यक्ष और इस मुहिम के संयोजक राजेंदर नागर ने बताया कि मिशन जागृति के सभी साथी रॉबिन हुड आर्मी के इस मुहिम मे तन मन धन से लगे हुए है। उन्होने बताया कि दोनों संस्थाओ के साथ काम करने से बहुत कुछ नया सीखने को मिल रहा है।
श्री नागर ने कहा कि भूखे को भोजन करवाना ही सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होने बताया कि दोनों संस्थाएं मिल  कर फ़रीदाबाद के हर एक क्षेत्र मे जरूरतमन्द  को राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है !
रॉबिन हुड आर्मी के श्री प्रशांत और  अभिमन्यु ने बताया कि हमारा लक्ष्य सबसे ज्यादा जरूरतमन्द 3 करोड़ लोगो तक खाना पहुंचाना है और हम फ़रीदाबाद के लोगो से आह्वान करते है कि इस मुहिम मे हुमसे जुड़ कर इस महान कार्य मे अपना साथ दे।
 इस अवसर पर पूनम , मोहिनी , सुनीता रानी, संगीता नेगी , लता सिंगला , सुहाशी, कल्पना राजपूत, गुरनाम सिंह, विपिन शर्मा, गौरव भारद्वाज , वेद तिवारी , हिमांशु भट्ट , राजेश भूटिया , अशोक भटेजा , ध्रमेंदर , दिनेश सिंह , दिनेश राघव , विकास कश्यप,अभिषेक , ब्रिज किशोर, संजय पाल , महेश आर्य, विपिन भारद्वाज ,अनिल चौहान ,गुरमीत सिंह , जयप्रकाश , मुकेश  , पूजा शर्मा ,शुशमिता भौमिक ,  अरुणा चौधरी,  गीता सागर,  मोनिका नीदी वंदना और कृष्णा आदि साथी उपस्थित रहे।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: