Wednesday 29 July 2020

ऑटोमोबाइल उद्योग में दो पहिया वाहन गति पकड़ रहे हैं, कार उद्योग बहुत पीछे- बी पी बजाज


गुरुग्राम 29 जुलाई (रैपको न्यूज़)। गुडग़ांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के निवर्तमान प्रधान श्री बी पी बजाज ने देश में कोरोना के प्रभाव के कारण ऑटोमोबाइल उद्योगों की वर्तमान स्थिति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर गति तो पकड़ रहा है, परंतु इसकी रफ्तार अभी धीमी है। एक प्रश्न के उत्तर में श्री बजाज ने बताया कि जहां तक दो पहिया वाहनों का प्रश्न है उनका उत्पादन 50 से 60 प्रतिशत जुलाई में रहा कहा जा सकता है, परंतु कार उद्योग की रफ्तार ना के बराबर रही है।आपने कहा है कि औद्योगिक संस्थानों में स्थाई श्रमिकों के काम पर लौटने की स्थिति तो संतोषजनक है, परंतु जो अस्थाई श्रमिक प्रशिक्षित थे, वह नहीं लौटे उनके स्थान पर नए श्रमिकों को ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसके कारण उत्पादन प्रभावित होना स्वाभाविक है।कोरोना के बाद औद्योगिक संस्थानों में कार्य प्रक्रिया में आए परिवर्तन के संबंध में एक प्रश्न के उत्तर में श्री बजाज ने कहा कि लगभग सभी संस्थान कोविड-19 से अपने कर्मचारियों को बचाने हेतु हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस हेतु मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना और स्वच्छता का सिद्धांत उनके जीवन शैली का अभिन्न अंग बनाने पर बल दे रहे हैं, जिसमें सफलता भी मिल रही है।
श्री बजाज के अनुसार आवश्यकता इस बात की है कि सरकार आटोमोबाईल सैक्टर के लिये विशेष वित्तीय व साकारात्मक कार्यनीति तैयार करे। कहा गया है कि जब तक बाजार में आटोमोबाईल सैक्टर के लिये मांग का रेश्यो नहीं बढ़ता तब तक इस सैक्टर को गति मिलना संभव नहीं है। श्री बजाज का सुझाव है कि इस संबंध में केंद्र व राज्य सरकारें अपने स्तर पर तथा अपने विभिन्न उपक्रमाों तथा विभागों के स्तर पर नई खरीद को प्रोत्साहन दे सकती है। कहा गया है कि इससे निश्चित रूप से मांग बढ़ेगी, जोकि वर्तमान समय की बडी आवश्यकता है।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: