Monday 24 August 2020

फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस शिक्षा अधिकारी से मिली 


फरीदाबाद :24 अगस्त रैपको न्यूज़ I  फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस ( एफ पी एस सी) ने किया नवनियुक्त जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी का स्वागत, साथ ही निजी स्कूल संचालकों की समस्याओं पर की चर्चा। फरीदाबाद प्रोग्रेसिव स्कूल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष नरेन्द्र परमार ने बताया कि आज  कॉन्फ्रेंस के शिष्ट मंडल ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती रितु चौधरी के जिला शिक्षा मौलिक अधिकारी के तौर पर जिला फरीदाबाद में नवनियुक्ति पर उनके कार्यालय में प्लांट देकर स्वागत किया। नरेंद्र परमार ने इसे शिष्टाचार भेंट बताते हुए कहा कि आज उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी  सतेंद्र कौर एवम्  जिला मौलिक शिक्षा रितु चौधरी से बड़े सोहार्द पूर्ण माहौल में मुलाकात कर निजी स्कूलों की समस्याओं के बारे अवगत कराया। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी एवम् जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को बताया कि लोकडाउन के कारण अभिभावकों के द्वारा निजी स्कूलों को फीस नहीं जमा करने एवम्  बकाया फीस राशि का भुगतान किए बिना ही ट्रांसफर सर्टिफिकेट देने को लेकर सीएम विंडो, डिविजनल कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर एवम् जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अभिभावकों द्वारा निजी स्कूलों के खिलाफ झूठी शिकायते देने के बारे में मुलाकात की  एवम् निजी स्कूलों का पक्ष भी रखा। कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष नरेंद्र परमार ने  बताया कि मार्च महीने से लोकडाउन के चलते हरियाणा सरकार के आदेशानुसार प्रदेश के सभी स्कूल बन्द है। बाबजूद इसके निजी स्कूल संचालकों के द्वारा निर्विरोध ऑनलाईन क्लासेज के माध्यम से पठन पाठन सुचारू रूप से चलाया जा रहा हैं। जबकि अभिभावकों के द्वारा नाममात्र भी फीस जमा नहीं की जा रही हैं। जबकि इस बाबत शिक्षा विभाग एवम् माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा भी स्पष्ट कर दिया गया है कि अभिभावकों को निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस हर हाल में जमा करनी होगी। 

जिला शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कौर एवम् जिला शिक्षा मौलिक अधिकारी रितु चौधरी  ने विस्तार से शिष्ट मंडल से शिक्षा संबंधित मुद्दों पर चर्चा की एवम् अभिभावकों की फीस एवम् ट्रांसफर सर्टिफिकेट संबंधित शिकायतों  पर नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। शिष्ट मंडल में संस्था के उपप्रधान टी एस दलाल, महासचिव राजदीप सिंह एवम् वाई के महेश्वरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: