Wednesday 12 August 2020

विधायक सीमा त्रिखा द्वारा स्वास्थ्य गणक मशीन का उदघाटन


फरीदाबाद,12 अगस्त (रैपको न्यूज़)। जहां भारतवर्ष में 61 प्रतिशत मृत्यु केवल जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों जैसे हृदयघात, उच्च रक्तचाप,मधुमेह, गुर्दे की बीमारियों की वजह से होती हैं, ऐसे में जरूरत है कि इन बीमारियों पर सूक्ष्म अवलोकन तथा नियंत्रण की। अत: स्वास्थ्य निवारक सेवाओ की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पीकर हेल्थ टैकं जोकि एक स्वास्थ्य निवारक सेवा प्रदाता हैं अपनी पहली स्मार्ट सेवा हेल्थ टैलर मशीन का प्रमोशन किया हैं, जिसका उद्देश्य जीवनशैली संबंधी बीमारियों के प्रभाव को अपनी हेल्थ टैलर मशीन द्वारा नियंत्रित करना है। 

स्वास्थ्य गणक मशीन का उदघाटन विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा तथा डॉक्टर अनिल वाली (ऑनलाइन उपस्थित) प्रबंध संचालक फाउंडेशन फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी ट्रांसफर,आईआईटी दिल्ली के द्वारा एन एच 5 मार्किट पर किया गया। स्वास्थ्य गणक मशीन (एचटीएम) में रोगी के परीक्षण नमूने डाले जाते हैं। इसके बाद मशीन 10 महत्वपूर्ण स्वास्थ्य मापदंडो जैसे कि रक्तचाप, हीमोग्लोबिन,रक्त शर्करा ( मधुमेह), एसपीओ2, हृदय गति, फेफड़ा नि:श्वास आयतन (पीपीएफ ), फोर्स्ड नि:श्वास आयतन (एफईवी1) , शरीर तापमान, कद तथा भार पर स्वास्थ्य विवरण प्रदान करती है। यह विवरण स्वत: ही वेब पर संचित हो जाता है, जिसे रोगी द्वारा कभी भी स्मार्टसेवा मोबाइल एप्प से प्राप्त किया जा सकता है।इसके अतिरिक्त यह आश्चर्यजनक तीव्रता से (8 मिनट) सभी परीक्षण के नतीजे बेहद कम दामों पर (10 परीक्षण 100 रूपये में) दे देती है, रोगी के विवरण को सुरक्षित संचय कर लेती है, ऑनलाइन डॉक्टरी सलाह, दवाओं के लिए ई फार्मेसी उपलब्ध कराती है तथा अन्य स्वास्थ्य संबंधी वस्तुए ऑनलाइन मुहैया कराती है।

विधायिका श्रीमति सीमा त्रिखा ने कहा कि स्वास्थ्य गणक मशीन एक अच्छा कदम है जिससे लोगों को एक ही छत के नीचे कई तरह से टेस्टों की सुविधा उपलब्ध होगी वो भी वाजिब कीमतों में। श्री पीयूष गोयल, सीईओ तथा प्रबंधक अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर अपनी स्मार्टसेवा एचटीएम आउटलेट के द्वारा पूरे देश में प्रिवेंटिव हेल्थ केअर सर्विस प्रदान करने की आशा करते है जोकि आमजनता की पहुँच मे सस्ती हो। कंपनी का लक्ष्य स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी अन्य संस्थाओं के साथ जुडक़र एक जबरदस्त ढांचा खड़ा करना है जो कि जनता के स्वास्थ्य से जुड़ी हर छोटी बड़ी जरूरत को पूरा करे। कंपनी पूर्ण स्वास्थ निवारक हल प्रस्तावित करती है जिसमे ऑनलाइन डॉक्टरी सलाह तथा दवाइयों की ओनलाइन खरीद से लेकर रोगी का सारा विवरण संरक्षित करना शामिल है।

इस मौके पर तरुण सिंघला ने बताया कि मशीन के आर एंड डी का कार्य मानव रचना यूनिवर्सिटी में शिक्षा ग्रहण करते हुए किया गया जिसे विश्वस्तर पर आयोजित की जानेवाली प्रतियोगिता में द्वितीय स्तर पर चयनित किया गया।

श्री सिंघला ने बताया कि उनके संस्थान का  यह प्रयास रहेगा कि आमजन को सस्ती दरों पर टेस्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराया जा सके ताकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वस्थ भारत के सवपन को पूरा किया जा सके।

आपने बताया कि भारत के 19201 पिनकोड को जरूरत का आधार मानकर संगठन द्वारा ऐसी उपयोगी मशीनों को साथपित किया जाए ताकि देश के सब लोगो को ऐसी  लाभ पहुंचाया जा सके।

   इस अवसर पर अभिषेक वाष्णेय, देवयाशुं गौड, दीपक कुनाल, देवेन्द्र, पंकज, शशी, अंकित अभिषेक, मनीश, मोनिका, नवीन व प्रवीण मौजूद थे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: