Friday 11 September 2020

कोरोना : फरीदाबाद में 11 सितंबर को 281 नए केस, 2 की मौत



फरीदाबाद, 11 सितम्बर (Repco News)। उप सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी-कोरोना डॉ. रामभगत ने बताया कि जिला में अब तक 160848 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 145277 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 289 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 15282 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 393 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1290 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है। अब तक 185 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 45 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 07 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है। आज जिले में 281 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही। आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 78.8 दिन व रिकवरी रेट 87.8% है।

उन्होंने लोगों से आवाहन किया है कि नागरिक कहीं पर भी भीड़ देखे तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक दूसरे को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक करें।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: