Thursday 15 October 2020

कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में ली गई कोविड-19 जन आंदोलन की शपथ



फरीदाबाद 15 अक्तूबर (Repco News)। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने शिक्षा विभाग एवम् हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 को जन आन्दोलन अभियान के रूप में शुरू करने के लिए आज 12 अक्तूबर को 11 बजे शपथ अभियान का आयोजन किया। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को ऑनलाइन शपथ दिलवाई गई। प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि भारत सरकार द्वारा कोविड-19 जन-जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक जन-आन्दोलन अभियान की शुरुआत की गई है इस के अन्तर्गत सभी अध्यापकों, छात्र छात्राओं और कार्मिकों ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए, कोविड-19 शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस शपथ ग्रहण में कोविड - 19 सतर्कता, आवश्यक सावधानियों को बरतने, फेस मास्क पहनने, सार्वजनिक स्थलों पर कम से कम दो गज की दूरी बनाने, अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन व पानी से धोकर साफ़ रखने और विषाणु के प्रचार प्रसार को रोकने के लिए शपथ ली। प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने बताया कि देश की समस्त जनता भी इस अभियान का एक सशक्त हिस्सा बन रही है। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत कोविड-19 सम्बन्धी संकल्प अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके अनुसार कोविड के दृष्टिगत व्यवहार परिवर्तन के अलावा हाथ धोना, सामाजिक दूरी बनाना, मास्क के उपयोग आदि के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाए जाने का कार्य सुनिश्चित होगा। इससे एकजुट होकर संकल्पबद्धता के साथ कोविड-19 के खिलाफ जंग जीती जा सकेगी। ब्रिगेड व जूनियर रेडक्रॉस प्रभारी और प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि प्रतिज्ञा पत्र के अनुसार यह संकल्प लिया गया कि मैं संकल्प लेता/लेती हूं कि मैं कोविड-19 के बारे में सतर्क रहूंगा/रहूंगी और मुझे व मेरे साथियों को इससे जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान में रखूंगा/रखूंगी। मैं इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने सम्बन्धी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने का वचन देता/देती हूं। मैं कोविड-19 से जुड़े आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने का भी वचन देता/देती हूं। मैं , विशेषकर सार्वजनिक स्थलों पर सदैव मास्क/फेस कवर पहनूंगा/पहनूंगी। मैं दूसरों से कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रखूंगा/रखूंगी। मैं अपने हाथ को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबुन और पानी से धोऊंगा/धोऊंगी। हम एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतेंगे। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा, प्राध्यापकों ललिता, जसमीत कौर, प्रियंका, गीता, मनीषा, शर्मीला, शीतू, सुंदर लाल, शिवम् वाधवा, प्रेमदेव यादव सहित छात्राओं ने भी शपथ ली, प्राचार्य द्वारा बच्चों को बताया गया कि अभी यह कोविड महामारी समाप्त नहीं हुई है हमें बिना किसी भय अथवा डर के अपने संकल्प पर कायम रह कर कोरोना को हराना है और हम इसे हराने तक अपने सभी संभव प्रयास करते रहेंगे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: