Sunday 18 October 2020

भगत सिंह कॉलोनी में मंत्री ने लिया जायजा, गलियों का निर्माण कार्य शुरू



फरीदाबाद 18 अक्टूबर (Repco News)।  हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने  बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में करीब 54 लाख रुपए की से बनाई जाने वाली 5 गलियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कालोनी वासियों ने ढोल बाजे के साथ परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का जोरदार स्वागत किया।  परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने स्थानीय लोगों के हाथ नारियल तुड़वाया। स्थानीय लोगोंं को संबोधित करते हुए हरियाणा के परिवहन मंत्री  मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी । उन्होंने कहा कि आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवा रहे हैं । हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से जमकर विकास कार्य हुए हैं।   बल्लभगढ़ की कायाकल्प भाजपा सरकार ने की है। यहाँ करीब 30 से 40 वर्ष पुराने गड्ढों को भाजपा सरकार ने भरने का काम किया है । प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने वार्ड 37 भगत सिंह कॉलोनी में गलियों के अंदर स्वयं जाकर स्थिति का जायजा लिया साथ ही 5 गलियों के निर्माण कार्य को भी शुरू कराया । इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता टिपर चंद शर्मा, विनोद गोस्वामी, महेश गोयल, राकेश गुर्जर, पारस जैन,संजीव बैंसला, कल्लू पंडित, मोहर सिंह, संदीप तोमर,सुरेश पंडित,श्रीधर प्रसाद,दीपक यादव,गायत्री देवी, महेंद्र तेवतिया, कौशल शर्मा,संजय शर्मा, रोशनलाल शर्मा, सनिल कौशिक, मनोज खंडेलवाल, प्रेम मदान सहित काफी संख्या में  कालोनीवासी मौजूद रहे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: