Thursday 15 October 2020

पोल्यूषण रोकने के लिये सभी जिम्मेदार कारणों का समाधान हो : दीपक मैनी



गुरूग्राम (मानेसर) 15 अक्तूबर (Repco News)। फैडरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्रीज हरियाणा चैप्टर के महासचिव श्री दीपक मैनी ने 15 अक्तूबर से एनसीआर में डीजल जनरेटर का प्रयोग बंद करने के आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि औद्योगिक संस्थान मजबूरी में जनरेटर चलाते हैं क्योंकि जनरेटर से बिजली उद्योगों को दुगुनी कीमत पर पड़ती है। औद्योगिक संस्थानों को पूरे समय बिजली मिले तो वह जनरेटर क्यों चलाएंगे?

श्री मैनी ने कहा कि प्रदूषण की समस्या के निपटने के लिये फागिंग मशीन एवं स्मोक संयंत्र का प्रयोग करने की बात की गई है परंतु अभी तक कुछ नहीं किया गया। इतना ही नहीं सडक़ पर उड़ती धूल को समाप्त करने के लिये कोई कदम नहीं उठाया जा रहा।

श्री मैनी ने कहा है कि उद्योग प्रबंधक पोल्यूषण फैलाने के पक्ष में कभी नहीं रहे। वे भी चाहते हैं पर्यावरण की रक्षा हो परंतु हरियाणा पोल्यूषण कंट्रोल बोर्ड को चाहिए कि पोल्यूषण फैलाने के जिम्मेदार अन्य कारणों पर भी रोक लगाएं।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: