Monday 16 November 2020

रो० भुटानी के जन्म दिवस पर रक्तदान शिविर, 84 यूनिट रक्त एकत्रित





फरीदाबाद, 16 नवंबर (Repco News)। सुप्रसिद्ध रोटेरियन एवं डिस्ट्रिक चेयरमैन जिला रोटरी ब्लड डोनेशन कमेटी रो0 एच एल भुटानी का 78वां जन्म दिवस मैगा ब्लड डोनेशन कैम्प के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने रक्तदान द्वारा 84 युनिट रक्त एकत्रित हुआ।

उल्लेखनीय है कि रो0 भूटानी का रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने का अपना रिकार्ड है। वह कितने रक्तदान शिविर आयोजित कर चुके हैं, इसकी कोई गिनती ही नहीं।


रो0 भूटानी की सबसे बड़ी विशेषता यह कही जा सकती है कि उनके साथ-साथ उनकी पत्नी एवं दोनों बेटे भी रक्तदान हेतु अग्रणी भूमिका निभा चुके हैं। उनके बेटे नीरज भुटानी का 63 बार एवं धीरज भुटानी का 59 बार रक्तदान करने का अपना रिकार्ड है। आज 78वें जन्म दिवस पर रो0 भुटानी ने इस रक्तदान शिविर का आयोजन अपने औद्योगिक संस्थान हाईफिट इंजीनियर्ज 164 सैक्टर 58 परिसर में किया। रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद ईस्ट रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद अर्थ एवं रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद अर्थ डे इस शिविर में अपना सहयोग दिया। शिविर को सफल बनाने एवं रक्तदान में रो0 एम के महतानी, प्रेम पसरीजा, जे एस कलसी, वी के मलिक, राजेश महाजन, श्रुति गुप्ता, निर्मल मेहंदीरत्ता, पुलकित गोयल (स्टार वायर) ओमप्रकाश, अंशु मित्तल, एस सी गर्ग (एचजीआई), नीरज जैन, अनिल कालरा, लक्की बथेजा, सुनील अरोड़ा, धीरज भुटानी, नीरज भुटानी, राहुल ग्रोवर, मारियो परेरा, संदीप वशिष्ठ, तरूण छाबड़ा, रश्मि भुटानी, मनीष बहल के नाम उल्लेखनीय रहे। रोटरी तरूण गुप्ता एवं उनकी पत्नी दोनों ने रक्तदान किया।


इस शिविर से रो0 भुटानी की रोटरी जगत में लोकप्रियता स्पष्ट झलकती देखी गई। रक्तदान शिविर के आरंभ में 74 युनिट का लक्ष्य रखा गया था परंतु रक्तदाताओं का उत्साह इसे 84 युनिट तक ले गया। उपस्थित जन इसे 100 तक ले जाना चाहते थे, परंतु समय व संसाधनों के अभाव से 84 पर ही संतोष करना पड़ा।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: