Thursday, 19 November 2020

जानलेवा हमला करने का आरोपी पुलिस गिरफ्त में, सरपंच के बेटे पर चलाई थी गोलियां



फरीदाबाद 19 नवंबर (Repco News)। क्राईम ब्रांच सै0 65 ने डीग गांव के सरपंच के बेटे पर गोलियां चलाकर जानलेवा हमला करने के जुर्म में एक आरोपी को गिरफतार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान सोनू पुत्र कपतान निवासी गांव डीग के रूप में हुई है।

बताया गया है कि आरोपी ने अपने भाई एवं साथियों के साथ मिलकर दिनांक 16.11.2020 को आपसी रंजिश के चलते गांव डीग के सरपंच के बेटे के साथ मारपीट, गोलियां चलाकर जानलेवा हमला किया था। जिसपर आरोपियों के खिलाफ मामला थाना सदर बल्लबगढ में दर्ज किया गया था।

क्राईम ब्रांच ने आरोपी को विषेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर फरीदाबाद एरिया से गिरफतार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड लेकर पूछताछ कि जिसमें आरोपी से वारदात में प्रयोग लोहा पाईप बरामद किया है।

आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। मुकदमें में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाष जारी जिनको भी जल्द गिरफतार कर लिया जाएगा।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: