Tuesday, 22 December 2020

गाड़ी का सिलेंसर चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार



फरीदाबाद, 22 दिसंबर (Repco News)। क्राइम ब्रांच 48 प्रभारी उप-निरीक्षक राकेश सिंह की टीम ने दिनांक 19 दिसम्बर 2020 को गाड़ी का सिलेंसर चोरी करने के आरोप में 2 आरोपियों युसूफ और दिनेश को सेक्टर 58 के खैतान चौक से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

आरोपियों को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया जिसमे पता चला कि आरोपियों के खिलाफ चोरी के कुल 4 मुकदमे फरीदाबाद में दर्ज हैं।

आरोपियों के कब्जे से चारों मुकदमों में चोरी किए गए इक्को गाड़ी के 4 सिलेंसर, चाबी-पाने और वारदात में प्रयोग क्रेटा गाड़ी बरामद की गई है।

पुलिस रिमांड पर पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपियों का लॉकडाउन के चलते काम धन्धा छूट गया था। आरोपियों को ओर कोई काम नही मिला तो अपना खर्चा निकालने के लिए रुपयों की जरूरत थी| इसलिए रुपयों की जरूरत पूरी करने के लिए चोरी की थी।

आरोपियों को पुलिस रिमांड पूरा होने पर दोबारा अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: