Friday, 11 December 2020

रो. दीपक प्रसाद, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 ब्लड डोनेशन के न‌ए चेयरमैन होंगे



फरीदाबाद, 11 दिसंबर (Repco News)। सुप्रसिद्ध रोटेरियन एवम् रोटरी ब्लड बैंक फरीदाबाद के उपप्रधान श्री दीपक प्रसाद को आगामी वर्ष 2021-2022 के लिए रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 का चेयरमैन ब्लड डोनेशन (फरीदाबाद) चयनित किया गया है।

श्री दीपक प्रसाद ने अपनी नियुक्ति पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (2021-22) रोटेरियन अनूप मित्तल तथा रोटरी इंटरनैशनल प्रेसिडेंट (2021-22) रोटेरियन शेखर मेहता का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में मानव सेवा ओर रोटरी प्रोजेक्ट में अपनी सेवाएं देने का भी आश्वासन दिया है।

उल्लेखनीय है कि श्री दीपक प्रसाद फरीदाबाद ही नहीं अपितु पूरे एनसीआर क्षेत्र में ब्लड डोनेशन कैंप के आयोजन में अपनी अलग पहचान रखते है। क्षेत्र में रक्तदान शिविर आयोजित करने के साथ-साथ रक्तदान के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए श्री दीपक प्रसाद सदैव तत्पर रहे है, ऐसा सभी वर्ग स्वीकार करते हैं। 

रो. दीपक प्रसाद की नई नियुक्ति से रक्तदान मुहिम को और बल मिलेगा, ऐसा कहा जा सकता है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: