Saturday 19 December 2020

मास्क पहने, अपने और अपनो को रखें कोरोना से सुरक्षित, 66,712 लोगों के चालान -अर्पित जैन



फरीदाबाद 19 दिसंबर (Repco News)। लोगों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए पुलिस की सख्ती अभी भी बरकरार है। आए दिन लोगों के मास्क के चालान काटे जा रहे हैं और उन्हें कोरोनावायरस से बचने के उपायों के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है।

फरीदाबाद पुलिस ने कल 4594 लोगों को नुक्कड़ सभाएं करके कोरोना के बारे जागरूक किया और मास्क ना पहनने वाले 366 लोगों के चालान किए हैं।

इसके अलावा पुलिस ने कोरोनावायरस के दौरान अभी तक 66712 लोगों के चालान किए हैं और साथ ही नुक्कड़ सभाएं करके 3,75,748 लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक भी किया है।

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि घर से बाहर निकलते समय मुंह को मास्क से अच्छी तरह ढके ताकि कोरोना वायरस से बचा जा सके।

इसके साथ ही वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें जिससे कि दुर्घटना के साथ-साथ कड़ाके की ठंड से भी बचाव हो सके। इस प्रकार आप अपने आपको व अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: