फरीदाबाद 30 दिसंबर (Repco News)। क्राईम ब्रांच 48 ने एक चोरी करने वाले आरोपी विशाल को गुप्त सूचना के आधार पर थाना सैक्टर-7 के चोरी के मुकदमें में NIT-3 फरीदाबाद से काबू करने में कामयाबी हासिल की है।
आरोपी की पहचान विशाल निवासी सैक्टर-7 फरीदाबाद के रुप में हुई है।
आरोपी ने थाना सैक्टर-7 के एरिया में 28 दिसम्बर तथा थाना कोतवाली में 24 अक्टूबर को एक-एक चोरी की घटनों को अंजाम दिया है।
आरोपी चोरी शुदा स्कूटी सहित NIT-3 फरीदाबाद से काबू किया गया।
पूछताछ में उपरोक्त आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदि है। आरोपी पहले भी कई बार जेल जा चुका है।
आरोपी से एक स्कूटी व एक मोबाईल फोन की बरामद किया गया है।
क्राईम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
0 comments: