Tuesday, 29 December 2020

स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था का कार्यक्रम आयोजन



फरीदाबाद, 29 दिसंबर (Repco News)। स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था के 15 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था के प्रांगण में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था ने अपने पिछले 15 वर्षों में किए गए कार्यों के बारे में लोगों को बताया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहिम को आगे बढ़ाया।

 संस्था ने पिछले 15 वर्षों में जो उपलब्धियां प्राप्त की, उसकी जानकारी इस कार्यक्रम में दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के  पूर्व चेयरमैन श्री सुरेंद्र तेवतिया व अतिथि श्री किशन सिंह चहल, मुकेश डागर, ललित वर्मा, भारत धनकड़, जसवंत पवार आदि उपस्थित थे। पूर्व चेयरमैन श्री सुरेंद्र तेवतिया ने कार्यक्रम में उपस्थितजनो को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय महिला शक्ति का है। महिलाओं को समाज में पूनम सिनसिनवार की तरह आगे बढ़ते काम करने की जरूरत है। आपने कहा कि स्त्री शक्ति पहल समिति संस्था जिससे पिछले 10 वर्ष से मैं उनको व्यक्तिगत रूप से जुड़ा हुआ हूं वह बहुत अच्छा काम कर रही है महिलाओं व बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए संस्था को जो भी आवश्यक जरूरत होगी, वह मैं पूरी करने की कोशिश करूंगा और अंत में पूनम सिनसिनवार अध्यक्षा स्त्री शक्ति पहल समिति में आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और संस्था के द्वारा समाज में उत्तम काम करने के लिए 20 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिनको अवार्ड दिया गया मुकेश डागर, भारत धनकड़ ,रीनी रावत बिष्ट, संतोष लांबा ,वरुण वर्मा ,ललित वर्मा, किशन सिंह चहल, रजनी तेवतिया, प्रोमिला राठी ,जसवंत पवार, सुमन बाला ,पूनम बैरवा, संगीता राय, योगिता शर्मा, रीटा शर्मा, ज्योति टांगर, प्रिया, शालू, दिव्यांशी, कीर्ति, रानी आदी समाजसेवियों को मंच के द्वारा सम्मानित किया गया। इसी के साथ संस्था के कंप्यूटर केंद्र और ब्यूटी प्रशिक्षण केंद्र के अंतर्गत पृथला गांव में मछगर गांव के बच्चों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए और कार्यक्रम को सफल बनाने में जितने भी बच्चों का योगदान था उन सभी को भी संस्था के मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: