Friday, 14 May 2021

डबुआ और सेक्टर 16 सब्जी मंडी हर शनिवार रहेगी बंद : विपिन यादव


फरीदाबाद,14 मई I कोरोना मरीज मिलने के बाद फरीदाबाद की डबुआ व् सेक्टर 16 सब्जी मंडियों में सैनिटाइजर का काम शुरू कर दिया गया है  डबुआ मंडी मार्किट कमेटी  के सचिव विपिन यादव ने बताया कि नगर निगम की टीमों ने दोनों मंडियों में मोर्चा संभाल लिया है और पूरी मंडी को अच्छी तरह से सैनिटाइजर करना शुरू कर दिया है विपिन यादव ने बताया  कि डबुआ मंडी व् सेक्टर 16 की मंडी हर शनिवार बंद रहेगी और मार्किट कमेटी सचिव विपिन यादव और प्रधान रणबीर पहलवान और आढ़तियों के बैठक करने के बाद फैसला लिया गया है मार्किट कमेटी के सचिव विपिन यादव ने बताया कि शहर की सबसे बड़ी डबुआ मंडी में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी आढ़तियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। इसके साथ ही मंडी को सैनिटाइज भी किया जा रहा है। मंडी खुलने के बाद किसी तरह के संक्रमण का खतरा पैदा न हो। डबुआ मंड़ी में मार्केट कमेटी के सेकेट्री विपिन यादव और मार्केट कमेटी के अधिकारियो सहित आढ़तियों और मुनीम व् पल्लेदारों की कोरोना जांच हुई। राहत की बात रही कि सभी की जांच निगेटिव आई । डबुआ मार्केट के सेकेट्री विपिन यादव ने बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री किशनपाल  गुर्जर और जिला उपायुक्त यशपाल यादव के दिशा - निर्देश से सभी आढ़ती की कोरोना जांच कराई जा रही है। वहीं मंडी को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है। 

 सचिव विपिन ने बताया कि मंडी मैं कई कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं जिससे आढ़ती , मुनीम और पल्लेदार सहमे हुए है  इसलिए पूरी मंडी में आढ़ती , मुनीम और पल्लेदारों का कोरोना टेस्ट होना पहले से शुरू कर दिया था ,  मार्किट कमेटी के सचिव विपिन यादव ने तुरंत प्रभाव से जिला उपायुक्त यशपाल यादव ने तत्काल मंडी को हर शनिवार बंद करने का निर्णय लिया है और वहां सैनिटाइज का काम आरंभ कर दिया गया है।

 विपिन यादव ने बताया कि अब दोनों  मंडियों में सभी आढ़ती , मुनीम और पल्लेदारों के कोरोना टेस्ट करवाए जाएंगे बता दें कि दोनों सब्जी मंडी के कई आढ़ती और मुनीम कोरोना की चपेट में ना आए इन मंडियों में हर रोज हजारों लोगों का आना जाना होता है I

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: