Monday 17 May 2021

गुडग़ांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की मांग : बिजली के बिलों में फिक्स्ड चार्ज न वसूला जाए


गुरुग्राम, 17 म‌ई (रैपको न्यूज़)। गुडग़ांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान श्री जे. एन. मंगला ने हरियाणा के बिजली मंत्री श्री रंजीत सिंह चौटाला को पत्र लिखकर अप्रैल 2021 से स्थिति सुधरने तक बिजली के बिलों में फिक्स्ड चार्ज न वसूलने का आग्रह किया है।

बिजली मंत्री को लिखे पत्र में श्री मंगला ने कहा है कि अप्रैल 2021 माह से राज्य में कोरोना महामारी तेजी से फैलने के कारण तथा 01/05/2021 से लॉक डाउन लगने के कारण गुरुग्राम में अधिकांश इन्डस्ट्रीज जैसे मारूति सुजुकी, हीरो मोटोकार्प व अन्य एमएसएमई ने अपने उत्पादन को स्थगित कर दिया है। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर तथा पड़ोसी राज्यों में पहले से ही लाकडाउन के कारण, राज्यों से कच्चा माल व तैयार माल की आवाजाही नहीं हो रही है। बिलों के भुगतान रुका हुआ है जिससे इंडस्ट्री और ट्रेड को भारी वित्तीय संकट से गुजरना पड़ रहा है। 

पत्र में आग्रह किया गया है कि लाकडाउन अवधि में अप्रैल 2021 से स्थिति सुधरने तक बिजली के बिलों में फिक्स्ड चार्ज न वसूला जाये, इससे वर्तमान संकट के समय में उपभोक्ताओं को कुछ राहत मिलेगी।

विश्वास व्यक्त किया गया है कि सरकार इस संबंध में सकारात्मक नीति का परिचय देगी और इससे सभी वर्गों को राहत मिलेगी।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: