Saturday, 22 May 2021

तेजवंत सिंह बिट्टू आप पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप कार्यरत, अफवाहें आधारहीन : धर्मबीर भड़ाना


फरीदाबाद, 22 म‌ई (रैपको न्यूज़)। आप पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री धरमवीर भड़ाना ने उन अफवाहों को आधारहीन बताया है जिसमे आप पार्टी के बड़खल जिला अध्यक्ष तेजवंत सिंह बिट्टू के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की बात की जा रही है।

श्री भड़ाना के अनुसार ने तेजवंत सिंह बिट्टू आम आदमी पार्टी की नीतियों के अनुरूप जिम्मेदारी एवं कर्तव्यनिष्ठता से जनहित व सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं, ऐसे में उनका किसी पार्टी में शामिल होने की अफवाहें आधारहीन व बेबुनियाद हैं जिनका कोई औचित्य ही नहीं।

श्री भड़ाना के अनुसार आज का समय राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्रहित व मानवता के लिए कार्य करने का है और श्री अरविंद केजरीवाल तथा सुशील गुप्ता सहित आप पार्टी के सिद्धांतों के अनुरूप तेजवंत सिंह बिट्टू भी इसी सेवा भाव से कार्यरत है। आपने उन लोगों को भी आड़े हाथों लिया है जो इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: