Saturday, 15 May 2021

समाजसेवी व इनेलो नेता जोध सिंह वालिया नहीं रहे



फरीदाबाद 15 म‌ई (Repco News/नरेंद्र रजनीकर)। समाजसेवी, उद्योग प्रबंधक व इनेलो नेता तथा सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के सरपरस्त स. जोध सिंह वालिया का आज यहां निधन हो गया।

स. जोध सिंह वालिया अस्वस्थ चल रहे थे और अस्पताल में उपचाराधीन थे।

स. जोध सिंह वालिया भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

फरीदाबाद सरब गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव स. रविंद्र सिंह राणा ने स. जोध सिंह वालिया के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

रैपको न्यूज़ परिवार के वालिया परिवार के साथ पारिवारिक संबंध हैं,। स. जोध सिंह वालिया समाज के प्रत्येक कार्य में तत्परता से कार्यरत रहते थे। उनके निधन से समाज को काफी नुकसान हुआ है। परमपिता से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुखद घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: