Wednesday 23 June 2021

बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी का जन्मदिन मनाया गया


फरीदाबाद, 23 जून (रैपको न्यूज़/नरेश नरुला)। रविंदर फागना क्रिकेट अकादमी में पूर्व बीसीसीआई कोषाध्यक्ष श्री अनिरुद्ध चौधरी का जन्मदिन मनाया गया और इस मौके पर बीसीसीआई कोच एवं पूर्व रणजी खिलाडी धर्मेंद्र फागना ने बताया कि कोच विक्की मोर, जितेंद्र जैनवाल, सुन्नी, तरुण कुमार, मुकेश सैनी, अकादमी के खिलाड़ियों के बीच बनाया गया और धर्मेंद्र फागना ने बताया कि ज़रूरतमंद खिलाड़ियों को क्रिकेट के बैट, शूज वाइट क्रिकेट किट, पेड, हेलमेट वितरित की रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब के अध्यक्ष सतीश फागना ने बताया कि श्री अनिरुद्ध चौधरी की उपलब्धियां खिलाड़ियों को बताई जैसे कि हरियाणा के खिलाडी भारतीय क्रिकेट टीम व आईपीएल में भी शामिल हुए है। रविंदर फागना टूर्नामेंट कमेटी चैयरमैन कवीन्द्र चौधरी ने बताया कि अनिरुद्ध चौधरी ने हरियाणा क्रिकेट को ऊचाई तक पहुंचाया है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: