Saturday 18 April 2020

सरदार इंद्रजीत सिंह नहीं रहे, श्रद्धांजलि सभा लॉक डाउन समाप्त होने के बाद


फरीदाबाद। सरब गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन एवं गुरुद्वारा सिंह सभा नंबर एक प्रधान सरदार इंद्रजीत सिंह का आज यहां देहांत हो गया।
सरदार इंद्रजीत सिंह अपने जीवन के अंतिम समय तक गुरुद्वारा साहिब की सेवा में जुटे रहे और पंथ सेवा में तत्पर रहे।
 सरदार इंद्रजीत सिंह का अंतिम संस्कार यहां सेक्टर 21 शमशान घाट पर किया गया। कोरोनावायरस के कारण चल रहे लॉक डाउन के कारण सोशल डिस्टेंस के सिद्धांत की पालना करते हुए हालांकि काफी अधिक संख्या में लोग स. इंदरजीत सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हुए, परंतु सिक्खों से जुड़े विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप व सोशल मीडिया में सरदार इंद्रजीत सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
 फरीदाबाद सरब गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव सरदार रविंद्र सिंह राणा ने सरदार इंद्रजीत सिंह के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके देहांत से पंथ ने एक प्रमुख जत्थेदार खो दिया।
सरब गुरुद्वारा कमेटी व गुरुद्वारा सिंह सभा की ओर से संगत से विनती की गई है कि वह अपने घर पर बैठकर अकाल पुरख के समक्ष अरदास करें कि सरदार इंदरजीत सिंह को अपने चरणों में स्थाई निवास दें और उनके परिवार को इस दुखद घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।
स. राणा ने बताया कि सरदार इंदरजीत सिंह को श्रद्धांजलि लाक डाउन समाप्त होने उपरांत गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा एनएच एक में दी जाएगी। आपने बताया कि इस संबंध में समय की जानकारी परिवार व गुरुद्वारा सिंह सभा की कमेटी के साथ विचार विमर्श कर लॉक डाउन की समाप्ति उपरांत घोषित किया जाएगा।
सरदार इंद्रजीत सिंह की अंतिम यात्रा में उनके परिजनों सहित सर्वश्री मंजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह, राजू, गजेंद्र सिंह वधवा, सुरजीत सिंह, हरबंस सिंह सेठी, संतोष सिंह, हरजीत सिंह, सतपाल सिंह पाले, इंदरजीत सिंह राजा, गुरप्रीत सिंह गोल्डी, स्वीटी सिंह, पिंटू सिंह, बुलबुल शाह सिंह, बॉबी, शैंपी सिंह ओबरॉय, हरजीत सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह व फरीदाबाद की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा सहित गुरुद्वारा सिंह सभा एन एच 5, एन एच 1, एन एच 1 ब्लॉक, गुरुद्वारा गुरु ग्रंथ साहिब और गुरुद्वारा दरबार साहब से जुड़े प्रतिनिधियों की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: