Wednesday 21 July 2021

पंजाब में सिद्दू की नियुक्ति व जीरा की सक्रियता का लाभ कांग्रेस को मिलेगा :सन्नी


फरीदाबाद, 21 जुलाई (रैपको न्यूज़)। युवा कांग्रेस नेता स० रणजोत सिंह सन्नी ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में स० नवजोत सिंह सिद्धू की नियुक्ति पर प्रसन्नता व्यक्त करते कहा है कि इससे निश्चित रूप से जहां पार्टी को तो बल मिलेगा ही वहीं श्री सिद्ध़ू के नेतृत्व में पंजाब में कांग्रेस पुन: सत्ता दोहराएगी और उत्तर भारत में इसके साकारात्मक परिणाम दिखाई देंगे।

स0 सन्नी ने कुलदीप सिंह जीरा, विधायक के एडवाईजर नियुक्त किये जाने पर भी सुखद प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा है कि युवा टीम को जिस प्रकार स0 नवजोत सिंह सिद्दू ने एकजुट करना आरंभ किया है उससे कांग्रेस को लाभ मिलेगा और युवा वर्ग और अधिक प्रभावी रूप से जुड़ेगा।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: