संगठन कार्यलय पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया, जिसमें संगठन के सदस्यों व कार्यकारिणी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
पंजाबी सेवा दल के चेयरमैन एवं फरीदाबाद सरब गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव स. रविंदर सिंह राणा ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जहां उपस्थित जनों से राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया, वहीं आपने कहा कि हमें मानव, समाज व प्राकृति की सेवा हेतु कार्यरत रहना चाहिए।
स. राणा ने शहीदों को याद करते हुए कहा कि उनकी शहादत के बिना आजादी संभव नहीं थी।
फरीदाबाद नगर निगम के पार्षद मनोज नासवा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्र सेवा व राष्ट्र के लिए कुछ करने का जज्बा सभी में होना चाहिए।
श्री नासवा ने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में भारत एक बार पुनः विश्व का मार्गदर्शन करेगा।
पंजाबी सेवादल के महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग ने बताया कि देश, प्राकृति, समाज व मानवता की सेवा ही संगठन का लक्ष्य रहा है।
एडवोकेट नरेंद्र सिंह ने कहा कि संगठन के चेयरमैन स. रविंदर सिंह राणा, प्रधान स. सरबजीत सिंह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, पौधारोपण अभियान का कार्य और राष्ट्रीय पर्वों को श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है जिसके लिए संगठन की पूरी टीम बधाई की पात्र है।
गुरुद्वारा गुरु श्री सिंह सभा एन एच 1 के प्रधान स. मंजीत सिंह ने भी अपने सम्बोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर पंजाबी सेवा दल के प्रधान स. सरबजीत सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान काले सिंह सलूजा, उपप्रधान हरभजन सिंह, कोषाध्यक्ष चरणजीत सिंह चन्नी, डी पी सिंह, गुरमीत सिंह, रणजीत सिंह राणा, विजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह टीनू, मनीष गोलू, अनिल नीलू, पूर्व विधायक स्वर्गीय के एन गुलाटी के पुत्र हरीश गुलाटी, समाजसेवी श्री पी पी सिंह, नरेश दरगान, लक्ष्य वासुदेव, सुरेंद्र सिंह मेहरा, राजकुमार, राजू, शक्ति सिंह, हेमंत, चरणजीत सिंह काले, दीपेंद्र सिंह रजनीकर, नीरज, जसमीत सिंह, के के त्रिपाठी, लव, चंदन सिंह, दिलीप गुप्ता, सुनील गर्ग, विजय मेहरा, हेमंत अरोड़ा, राजू सिंह, राजदीप सिंह, नरेश नरुला, गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब प्रबंधन कमेटी के प्रधान इंदरजीत सिंह राजा की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम में स. राजदीप सिंह द्वारा देश भक्ति के गीत गाए, जिसे सभी ने सराहा।
0 comments: