Saturday 7 August 2021

भाटिया सेवक समाज में आधुनिक तकनीक की रक्त जांच मशीन का शुभारंभ


फरीदाबाद, 7 अगस्त। भाटिया सेवक समाज (पंजी), फरीदाबाद द्वारा जनहित में संचालित कार्यों का निरीक्षण करने के लिए रोटेरियन अनूप मित्तल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3011 अपनी टीम रोटेरियन जगदीश सचदेव, असिस्टेंट गवर्नर, रोटेरियन दलीप वर्मा, प्रधान, रोटरी फरीदाबाद ईस्ट, रोटेरियन एच एल भूटानी, रोटेरियन अरविंद चीमा, रोटेरियन सी पी कोहली, पूर्व प्रधान, रोटेरियन बी आर भाटिया, प्रधान, फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, रोटेरियन आर एस वर्मा, रोटेरियन सुभाष त्यागी, रोटेरियन राजेश भाटिया, रोटेरियन नरेश ढल, रोटेरियन तरुण गुप्ता के साथ पधारे। उन्होंने आज संस्था में लगाई गई नई आधुनिक तकनीक से रक्त जांच मशीन का शुभारंभ  अपनें करकमलों द्वारा किया तथा संस्था द्वारा जनहित में संचालित कार्यों की प्रशंसा करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

संस्था में  अपनी निशुल्क  सेवाएं दे रहे डाक्टर वी के गर्ग, प्रधान मोहन सिंह भाटिया, उप प्रधान राधे श्याम भाटिया, महासचिव बी डी भाटिया, हस्पताल इंचार्ज सुधीर भाटिया एवम् तारा नेत्रालय, निशुल्क नेत्र जांच हस्पताल के इंचार्ज रामेश्वर जाट ने सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: