Tuesday 3 August 2021

डीपीएस ग्रेफा का दसवीं परीक्षा के परिणाम में शानदार प्रदर्शन


फरीदाबाद, 3 अगस्त (ब्यूरो): सीबीएसई द्वारा आज दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें  डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद की दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 2020-21 में एक अनुकरणीय शैक्षणिक स्कोर प्राप्त करके स्कूल का नाम रौशन किया है। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। डीपीएस ग्रेफा के छात्र अगस्त्य अभिजीत गीते, आयुष रंजन प्रसाद, मनोमय जैन, कृष टेकचंदानी द्वारा 99.8 प्रतिशतअंक प्राप्त कर स्कूल में अव्वल स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर अत्रिजा अभिजीत गीते, आरुषि वैद्य, हर्षिता मदान, काव्यांश सक्सेना और विधि गुप्ता ने 99.6 प्रतिशत अंक हासिल किए। तीसरा स्थान अक्षदा रघुवंशी ने 99.4 प्रतिशत के साथ हासिल किया। इस मौके पर अध्यक्ष, डीपीएसएस, उपाध्यक्ष, एमसी,  वी.के. शुंगलू, चेयरपर्सन एमसी, डॉ. (श्रीमती) उषा लूथरा, प्रो-वाइस चेयरमैन  रोहित जैनेंद्र जैन, प्रिंसिपल  सुरजीत खन्ना और सीनियर एकेडमिक कोऑर्डिनेटर ममता गुप्ता ने इस शानदार प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने इस सफलता के लिए सभी शिक्षकों की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना के कठिन समय में इस तरह की सफलता हासिल करना स्कूल के साथ-साथ विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण था परंतु हमें अपने विद्यार्थियों व शिक्षकों पर गर्व है कि उनके सकारात्मक प्रयासों व दृढ़ इच्छा शक्ति ने आज सफलता का ये मुकाम हासिल किया है। इसके लिए अभिभावकों के भी हम आभारी हैं जिनका हमेशा स्कूल को सहयोग मिला है। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन ने जहां उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का मुंह मीठा करवाकर उन्हें उनकी सफलता की बधाई दी वहीं उनके उज्जवल भविष्य की भी कामना की। उन्होंने कहा कि वे कामना करते हैं कि विद्यार्थी इसी तरह से सफलता के नए आयाम हासिल करते रहें। इसके लिए स्कूल प्रबंधन हमेशा अपने विद्यार्थियों के साथ खड़ा है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: