Tuesday 31 August 2021

पानीपत : अन्तर्राज्जीय अवैध असले व पिस्टल तस्कर गिरोह काबू


पानीपत 31 अगस्त (रैपको न्यूज़)। पुलिस अधीक्षक पानीपत श्री शंशाक कुमार सावन आईपीएस जी के कुशल दिशा निर्देशानुसार कार्य करते हुए सीआईए-3 प्रभारी श्री अनिल छिल्लर ने अपनी टीम के साथ कार्य करते हुए अन्तर्राज्जीय अवैध असले पिस्टल तस्कर गिरोह को काबू करने मे सफलता प्राप्त की जो गिरोहों के चार तस्करों को गिरफ्तार करने मे बड़ी सफलता हसिल की जिनसे बहुत बड़ी मात्रा मे अवैध 35 पिस्टल व 45 मैगजिन बरामद की गई ।

आरोपियान में महफुज उर्फ फौजी, रिकवरी 5 देशी पिस्टल व 10 मैगजीन, हीरा लाल पुत्र नानुराम, रिकवरी 8 देशी पिस्टल व 13 मैगजीन, संतोष निगम रिकवरी 14 देशी पिस्टल व 14 मैगजीन, राय सिह, रिकवरी 8 देशी पिस्टल व 8 मैगजीन, कुल रिकवरीः- 35 पिस्टल व 45 मैगजिन शामिल हैं।

पुलिस टीम में अनिल छिल्लर इन्चार्ज, कृष्ण कुमार, सन्तराम, रणबीर सिहँ, चान्द सिंह, सतीश, शमशेर सिंह, सन्दीप, विक्की शामिल हैं।

आरोपियान से कुल 35 पिस्टल व 45 मैगजिन बरामद की गई, जो इन अवैध असलो की तस्करी करने का मास्टर माईण्ड बच्चन सिहँ उर्फ बच्ची है, जो बच्चन सिहँ उर्फ बच्ची उपरोक्त ने दिल्ली, यु.पी, हरियाणा, राजस्थान वगैरा मे देशी पिस्टल सप्लाई करने के लिए गुर्गे रखे हुए है जो आरोपी बच्चन सिहँ उर्फ बच्ची बहुत ही शातिर व चालाक किस्म का अपराधी है जो अवैध असले अपने गुर्गो के माध्यम से दिल्ली, यु.पी, हरियाणा, राजस्थान वगैरा मे अब तक 400 से 500 अवैध असले सप्लाई कर चुका है । जल्द ही बच्चन सिंह उर्फ बच्ची यादव को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

बच्चन सिंह एक अवैध पिस्तौल को 12 हजार से 15 हजार रुपये के बीच मे बेचता था आगे जाकर हरियाणा , पंजाब , राजस्थान व उत्तर प्रदेश में ये असले 45 हजार से 50 हजार के बीच मे बेचा जाता था जो उपरोक्त 35 अवैध असलहों की कुल कीमत करीब 18 लाख रुपये होती हैं।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: