फरीदाबाद, 4 सितंबर। क्राइम ब्रांच 85 की टीम ने चोरी व झपटमारी के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जाहिद, नईम उर्फ शवान तथा बृघुनाथ उर्फ कल्लू का नाम शामिल है। तीनों आरोपी फरीदाबाद के सूरजकुंड थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
आरोपियों के खिलाफ चोरी व छीनाझपटी की धाराओं के तहत 4 मुकदमे दर्ज है जिसमें आरोपियों ने विभिन्न स्थानों से मोबाइल स्नैच किए थे वह एक जगह से लैपटॉप चोरी किया था।
गुप्त सूत्रों की सहायता से क्राइम ब्रांच ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप तथा छीनाझपटी की वारदात में प्रयोग एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशा करने के आदि है और नशे की पूर्ति के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।
पूछताछ पूरी होने के पश्चात सभी आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
0 comments: