भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महर्षि बाल्मीकि जी महाकाव्य रामायण ग्रंथ के रचयिता थे और इसलिए उन्हें महाकवि का दर्जा दिया गया । उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा का पहला श्लोक महर्षि बाल्मीकि के मुख से निकला था, हमें महर्षि वाल्मीकि के दिखाए मार्ग पर चल समाज को मजबूत बनाने में अपना सहयोग देना चाहिए। इसके साथ ही अधिक से अधिक साधन विहीन और गरीब लोगों की भलाई के काम करने चाहिए। चाहे वह शिक्षा का काम हो और चाहे पर्यावरण का काम हो। चाहे गरीबों को भोजन देने का काम हो। उन्होंने डॉ भीमराव अंबेडकर एजुकेशन सोसायटी फरीदाबाद के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा के संस्था के चेयरमैन ओ .पी. धामा और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निर्मल धामा बधाई के पात्र हैं । जो अपनी सेवानिवृत्ति के बाद महर्षि वाल्मीकि जैसे महापुरष सन्तो द्वारा दी शिक्षा पर चलते हुए गरीब लड़कियों और महिलाओं को रोजगारपरक शिक्षा देकर उनको आत्मनिर्भर बना रहे हैं।
डॉ बी. आर. अंबेडकर एजुकेशन सोसायटी फरीदाबाद के चेयरमैन ओ.पी. थामा ने कार्यक्रम में उपस्थित अथितियो का स्वागत करते कर संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया क्या अभी तक इस संस्था के द्वारा 1200 से ज्यादा लड़कियों और महिलाओं को सिलाई , ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर और कौशल विकास मे प्रशिक्षण दिया गया है। वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी सुनील कंडेरा ने कहा कि हमें महर्षि वाल्मीकि के पद चिन्हों पर चलना चाहिए। नगर निगम के पार्षद नरेश नंबरदार ने कहा कि हमें महर्षि वाल्मीकि के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए। संस्था की डायरेक्टर कोआर्डिनेशन निर्मल धामा ने आए हुए सभी महानुभावों का धन्यवाद किया।
शिक्षाविद प्रोफेसर डॉक्टर एम .पी .सिंह ने मंच का संचालन किया ओर महर्षि बाल्मीकि जी के जीवन दर्शन पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में दयानंद महिला कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर मधु सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का सफल कार्यक्रम आयोजित करने में विशेष योगदान रहा। इस दौरान संस्था की छात्राओं रिया, शमा ओर रुखसार के द्वारा सुंदर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मीनाक्षी और नीलम ने देश भक्ति के गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। आरती ने महर्षि वाल्मीकि के रूप में एक कविता के माध्यम से महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर प्रकाश डाला तथा शिवानी ने महर्षि वाल्मीकि के बारे में अपने विचार रखे।
0 comments: