फरीदाबाद 29 दिसंबर (Repco News)। वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय जगदीश लाल अरोड़ा (5 एच ब्लाक) जिनका गत दिवस स्वर्गवास हो गया था, की अन्तिम अरदास 31 दिसम्बर 2021 को दोपहर 3.00 बजे से 4.00 बजे तक गुरुद्वारा पंचायती हजारा 5 बी ब्लॉक फरीदाबाद में होगा।
स्वर्गीय जगदीश लाल अरोड़ा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
रैपको न्यूज़ परिवार के साथ स्वर्गीय जगदीश लाल अरोड़ा परिवार के निकट संबंध हैं, उनके निधन से हमने अपना एक करीबी शुभचिंतक खो दिया। रैपको न्यूज़ परिवार उनके निधन पर शोक व्यक्त करता है। परमपिता से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुखद घड़ी में सांत्वना प्रदान करें।
0 comments: