उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने बताया कि कोरोना पोजिटिव का 57 केस अस्पताल में भर्ती है। जबकि होम आईसोलेशन पर जिला मे 1591 लोगों को रखा गया है तथा एक्टिव केसों की संख्या भी 1648 हो गई है। जबकि कई लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग और वैक्शीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिला में पिछले 24 घंटे में 4512 लोगों टेस्ट किए गए। जबकि अब तक जिला फरीदाबाद में 1344308 लोगों ने अब तक टेस्ट करवाया गया। इनमें से 101773 लोग कोराना पोजिटिव पाए गए। जबकि 1237536 लोग नेगेटिव मिले।
अब तक जिला में 3751 लोगों के रिजल्ट आने बाकी है। जिला फरीदाबाद में दो केस वैंटीलेटर और 10 केस आक्सीजन पर है। जिला में सैम्पल पोजिटिव रेट 7.57 प्रतिशत है। जबकि रिकवरी रेट 97.68 प्रतिशत है। जिला मे एक्टिव केस रेट 1.62 प्रतिशत है। इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण भी जोर शोर से किया जा रहा है। कोरोना रोधी वैक्सीन लगातार लगाई जा रही है।
जितेंद्र यादव ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत दिल्ली में लगाए गए वीकेंड कर्फ्यू अथवा हरियाणा क्षेत्र में रात्रि कर्फ्यू के दौरान किसी भी इमरजेंसी में यात्रा करने के लिए कर्फ्यू पास हेतु सरल पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 की प्रथम व दूसरी लहर के दौरान भी कर्फ्यू पास सरल पोर्टल से जारी किए गए थे। इस दौरान उपायुक्त ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह कोविड-19 के नियमों का गंभीरता से पालन करें। जब तक अति आवश्यक ना हो घर से ना निकले और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। इसके अलावा सभी लोग मास्क का प्रयोग अवश्य करें और बार-बार सैनिटाइजर अथवा साबुन से हाथ अवश्य धोते रहें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अपनों में अपनी सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों का कठोरता से पालन करें।
0 comments: