Tuesday 25 January 2022

डीएवी के छात्रों ने सीखा रिटेल इंडस्ट्री में कैरियर बनाने के लिए व्यवहारिक ज्ञान



फरीदाबाद 25 जनवरी। डीएवी शताब्दी महाविद्यालय फरीदाबाद में शुरू हुए b.voc रिटेल मैनेजमेंट के नए कोर्स में एडमिशन लेने वाले प्रथम वर्ष के छात्रों और बी कॉम ऑनर्स फाइनल ईयर के छात्रों के लिए रिटेल इंडस्ट्री में कैरियर बिल्डिंग के लिए जरूरी जानकारियों से परिचित कराने के लिए एक वेबीनार का आयोजन किया गया। b.voc रिटेल मैनेजमेंट विभाग के सौजन्य से इस वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में मुख्य वक्ता प्रख्यात रिटेलर श्री दीपक मिरानी जी रहे। श्री दीपक जी लगभग 22 वर्षों से रिटेल इंडस्ट्री के साथ जुड़े हुए हैं । शॉपर्स स्टॉप, मार्क्स एंड स्पेंसर और विश्व की सबसे बड़ी ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड एमराल्ड ज्वेल इंडस्ट्री के साथ इनका अनुभव रहा है। वर्तमान में यह भारत में सिल्वर ज्वेलरी सेक्शन में एक एंबिशियस पैन इंडिया ब्रांड "जि़ लारा " शुरू करने जा रहे हैं। वेबिनार के प्रारंभ में  b.voc रिटेल मैनेजमेंट की विभाग अध्यक्षा  मिस रेखा शर्मा ने मुख्य वक्ता श्री दीपक जी का सभी से परिचय कराया और कॉलेज प्राचार्या के मार्गदर्शन में इस नए कोर्स की सफलता की कामना की।इस मौके पर कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर सविता भगत ने मुख्य वक्ता का अभिनंदन करते हुए उनसे छात्रों को रिटेल इंडस्ट्री में अपना भविष्य बनाने के लिए जरूरी शिक्षा और व्यावहारिक अनुभव की विस्तृत जानकारी प्रदान करने का आग्रह किया और साथ ही यह आश्वासन भी दिया कि कॉलेज प्रशासन सदैव छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तत्पर है। श्री दीपक जी ने रिटेल और ऑनर्स के छात्रों के साथ प्रत्यक्ष रूप से प्रश्नोत्तरी माध्यम से बातचीत करते हुए छात्रों की शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने छात्रों को रिटेल इंडस्ट्री में नौकरी प्राप्त करने या उद्यमी बनने के लिए आवश्यक बातों के साथ-साथ रिटेल इंडस्ट्री में व्याप्त चुनौतियों और संभावनाओं की जानकारी भी दी। श्री दीपक जी ने छात्रों को रिटेल इंडस्ट्री से  जुड़ने के लिए प्रारंभिक शिक्षा को भी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने छात्रों को रिटेल इंडस्ट्री में मर्चेंडाइजिंग ,लॉजिस्टिक ,आईटी , फाइनेंस के क्षेत्र में अपनी रूचि और योग्यता के अनुसार  करियर शुरू करने की सलाह दी। उन्होंने छात्रों को ग्रेजुएशन कोर्स के साथ-साथ मिस्ट्री शॉपर्स जैसे सर्टिफाइड कोर्सेज में दाखिला लेकर धनोपार्जन करने की विधि समझाइए। छात्रों ने निसंकोच मुख्य वक्ता के साथ बातचीत कर

अपने प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर प्राप्त किया। b.voc रिटेल मैनेजमेंट कोर्स की कोऑर्डिनेटर डॉ अंजू गुप्ता ने विभाग को इस प्रकार के इंटरएक्टिव इवेंट को आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में विभाग की शिक्षिका मिस ज्योति शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। वेबीनार के सफलतापूर्वक आयोजन में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु राय और तकनीकी पक्ष में असिस्टेंट प्रोफेसर मिस्टर ई एच अंसारी जी का योगदान रहा।  इस वेबीनार में 95 से भी अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया। निश्चित रूप से यह वेबीनार b.voc रिटेल मैनेजमेंट कोर्स के प्रथम वर्ष के छात्रों और बीकॉम ऑनर्स फाइनल ईयर के छात्रों के कैरियर में एक मील का पत्थर साबित होगा।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: