Tuesday, 5 July 2022

रो० इंद्रपाल सिंह रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंट्रल के न‌ए प्रधान


फरीदाबाद, 5 जुलाई (रैपको न्यूज़/नरेंद्र रजनीकर)। रो० इंद्रपाल सिंह को रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंट्रल का वर्ष 2022-23 के लिये प्रधान चुना गया है। गत दिवस रोटरी क्लब के चुनाव में रो० इंद्रपाल सिंह के नाम का चयन किया गया और उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी गई। 

उल्लेखनीय है रो० इंद्रपाल सिंह पिछले कई वर्षों से रोटरी क्लब सहित विभिन्न संस्थानों से जुड़े हुये हैं। 

रो0 इंद्रपाल सिंह ने बताया कि रोटरी क्लब फरीदाबाद सैंट्रल के भावी प्रोजैक्टों में बड़े स्तर पर मानव सेवा व पर्यावरण हित के कार्यों को गति प्रदान करना है। आपने बताया कि क्लब आने वाले समय में वृक्षारोपण, रक्तदान शिविर, जल संरक्षण, स्कूलों में सैनेटाईजेशन, हैल्थ चैकअप कैम्प और गरीब लोगों की शिक्षा व स्वास्थ्य संबंधी कार्यों पर विशेष रूप से ध्यान देगा। 

रो0 इंद्रपाल सिंह ने विश्वास व्यक्त किया है कि नई टीम के साथ नये प्रोजैक्ट भी आरंभ किये जाएंगे और रोटरी प्रोजैक्ट के तहत नये आयाम स्थापित किये जाएंगे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: