ग्लोबली इंटीग्रेटेड फाउंडेशन फॉर थैलेसीमिया के अध्यक्ष मदन चावला ने बताया कि रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्त बैंकों में रक्त संबंधी आ रही कमी को पूरा करना है।
श्री मदन चावला ने बताया कि यह जानकारी मिली है कि संत भगत सिंह ब्लड सेंटर में रक्त की नितांत कमी है, जिसके मद्देनजर ही ऐसे रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
रक्तदान शिविर की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इसमें जहां फ्रेंड्स सोशल वर्कर्स एसोसिएशन की टीम भी शामिल हुई वहीं गुरुद्वारा गुरु श्री सिंह सभा एन एच एक के उपप्रधान व पंजाबी सेवादल फरीदाबाद के सचिव सरदार चरणजीत सिंह काले ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर औरों को भी इस हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए सर्व गुरूद्वारा कमेटी फरीदाबाद के महासचिव व पंजाबी सेवादल के चेयरमैन सरदार रविंदर सिंह राणा ने कहा कि रक्तदान वास्तव में सर्वश्रेष्ठ दान है।
आपने कहा कि यदि हम अपने व अपने परिजनों के जन्म दिवस या अन्य महत्वपूर्ण तिथियों पर रक्तदान करें तो यह ना केवल एक यादगार पल बन सकता है, बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत हो सकता है।
पंजाबी सेवादल के महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग ने सरदार चरणजीत सिंह काले द्वारा किए गए रक्तदान की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में युवा वर्ग को रक्तदान जैसे पुनीत यज्ञ में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करना चाहिए।
फ्रेंड्स सोशल वर्कर्स एसोसिएशन के प्रधान गुलशन सहगल ने अपनी टीम के साथ रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा एन एच एक के प्रधान मनजीत सिंह, पंजाबी सेवा दल के उपप्रधान हरभजन सिंह सहित चरणजीत चन्नी, डी पी सिंह, समाजसेवी गुलशन बग्गा, मनीष अरोड़ा, गुरमीत सिंह, मदन चावला, मास्टर मनजोत सिंह, फ्रेंड्स सोशल वर्कर्स एसोसिएशन के प्रधान गुलशन सहगल, मुकेश मल्होत्रा, प्रदीप मल्होत्रा, विजय भाटिया, राजेश गौसांई, शिव साहनी व आनन्द सहित बड़ी संख्या में रक्तदाता उपस्थित रहे।
0 comments: