Sunday 11 September 2022

पैदल शब्द चौकी यात्रा का विक्टोरा परिवार ने किया स्वागत



फरीदाबाद 11 सितंबर (रैपको न्यूज़)। श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर से आरंभ होकर गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ किला ग्वालियर जाने वाली दूसरी पैदल शब्द चौकी यात्रा का प्रसिद्ध औद्योगिक समूह द्वारा  स्वागत किया गया।


इस अवसर पर समूह की निदेशक श्रीमती मीनू बांगा ने बताया कि यात्रा 23 सितम्बर  ग्वालियर में गुरुद्वारा बंदी छोड़ साहिब पहुंचेगी। 

श्रीमति बांगा ने बताया कि बंदी छोड़ दिवस को समर्पित बाबा बुड्ढा साहिब जी द्वारा आरम्भ की गयी शब्द चौकी की परम्परा की याद में यह दूसरी पैदल शब्द चौकी यात्रा है | 

विक्टोरा इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक सरदार सतिंदर सिंह बांगा ने बताया कि सिक्ख धर्म में बंदी छोड़ दिवस का बहुत महत्व है। 6वीं पातशाही को मुगल बादशाह ने कैद किया, परन्तु अपनी गलती को मानते हुए गुरुजी को रिहा करने को कहा, किंतु गुरु साहिब ने अपने साथ ग्वालियर के किले में बंद 52 हिंदू राजाओं के बिना स्वयं रिहा होने से मना कर दिया अंततः गुरु जी के साथ सभी राजाओं को रिहा किया गया।


सेक्टर 58 में विक्टोरा समूह के श्रमिको, स्टाफ सहित संगत ने यात्रा का स्वागत किया।

इस मौके पर समूह के निदेशक स. सतबीर सिंह बांगा, दमन बांगा के साथ सर्वश्री संजीत, संतोख,  श्वेता वशिष्ठ, सचिन बंसल, जी के चौहान,  राहुल मंगल, पवन तिवारी, पारस गुलाटी, वेद प्रकाश, परमवीर, अंकिता, अनिल कुमार सहित स्टाफ व संगत मौजूद रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: