कैथल के गुरुद्वारा नीम साहिब में बैठक करने के बाद जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि आज यह मीटिंग अमरिंदर अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई है । उन्होंने कहा कि बैठक में यह बात हुई कि बलजीत सिंह दादूवाल मनमानी कर रहे हैं। इसलिए कमेटी के सभी मौजूद सदस्यों ने दादूवाल को अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला लिया है। स. झींडा ने कहा कि दादूवाल ने एक बार भी हाउस की मीटिंग नहीं बुलाई। वे बिना किसी से सलाह मशवरा किए कार्य कर रहे हैं।
स. जगदीश सिंह झींडा ने कहा कि मैंने बीमार होने की वजह से अपने पद से इस्तीफा दिया था, जो कानूनी रूप से राज्यपाल के पास जाना था। उसके बाद ही यह इस्तीफा मंजूर होना था, लेकिन कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि अब मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के 36 सदस्यों में से 33 सदस्यों ने सर्वसम्मति से मुझे यह सेवा सौंपी है। उन्होंने कहा कि कमेटी के सदस्य मुख्यमंत्री के पास जाएंगे और उन्हें इस फैसले पर बधाई देंगे। स. झिंडा ने कहा कि अब हरियाणा सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ही प्रदेश के सभी गुरुद्वारों की देखभाल करेगी।
दूसरी ओर स. बलजीत सिंह दादूवाल ने एक ब्यान में कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है, वह कमेटी के मौजूदा प्रधान हैं, क्योंकि उन्हें हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव जरूरी है। यह भी कहा गया है कि कुछ सदस्यों के हस्ताक्षर फर्जी हैं जिनसे उनकी बात भी हुई है।
दूसरी ओर एग्जीक्यूटिव मेंबर सतपाल सिंह रामगढ़िया ने कहा है कि स. दादूवाल को हटाने के लिए 15 सितंबर को एक्जीक्यूटिव मेंबर्स ने उपायुक्त कैथल को एक पत्र दिया था, जिसकी रिसीविंग भी ग्रुप मेंबर के पास है और उसी के आधार पर उन्हें हटाया गया है।
0 comments: