Sunday 4 September 2022

शिक्षक दिवस पर शिक्षकों व् पत्रकारों को किया जायेगा सम्मानित


फरीदाबाद 4 सितंबर (रैपको न्यूज़)। डी.ए. वी. शताब्दी महाविद्यालय, फरीदाबाद में शिक्षक दिवस पर शिक्षकों व् पत्रकारों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है | इस सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को उनके समाज व् राष्ट्र के विकास में दिए जा रहे निरंतर योगदान के लिए सम्मानित करना है | साथ ही समाज और राष्ट्र की चेतना को जागृत रखने व् उनके हितों की आवाज उठाने वाले पत्रकारों को उनके अनथक किये जा रहे सराहनीय प्रयासों के लिए सम्मानित करना है | 

यशपाल रावत के नेतृत्व में इस समारोह को भव्यता प्रदान की जा रही है। यशपाल रावत डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के पूर्व छात्र अग्रिम पंक्ति में रहें व प्रोफेसर पद पर 14 वर्ष अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। श्री रावत वर्तमान में एम.एन. सी. कम्पनी फोरेक्स में प्रबंधक के रूप में कार्यरत हैं | रावत ने गणतंत्र दिवस, स्वतन्त्रता दिवस व पर्यावरण दिवस पर भी ऐसे ही कई सफल आयोजन किए है |

इस सम्मान समारोह का मुख्य आकर्षण नृत्योपासना संस्था के द्वारा भरतनाट्यम की प्रस्तुति रहेगी | पदम् विभूषण डॉ. यामिनी कृष्ण मूर्ती के मार्गदर्शन में प्रख्यात कलाकार चंद्रमणि की टीम यह प्रस्तुति देगी। श्री चंद्रमणि ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भरतनाट्यम की प्रस्तुतियां दी है। भारत के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यपाल व कैबिनेट मंत्रियों के समक्ष अपनी कला प्रदर्शित की है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: