Tuesday 14 February 2023

पैनशनरज ज्वाएंट एक्शन कमेटी का अल्टिमेटम, 24 फरवरी से पहले तक मांगें माने अन्यथा होगा प्रदर्शन



फरीदाबाद, 14 फरवरी (रैपको न्यूज़/नरेंद्र)। हरियाणा के सभी  पैनशनरज  व कर्मचारी  एसोसिएशन ने एकजुट होकर ज्वाएंट एक्शन कमेटी के तत्वावधान में 15 दिसंबर को करनाल में रैली निकाली थी और उपायुक्त करनाल को 24 फरवरी  से पहले तक मांगें मानने का आग्रह किया गया, साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि सरकार मांगे नहीं मानती तो जोरदार संघर्ष किया जाएगा । 

ज्वाएंट एक्शन कमेटी फरीदाबाद की मीटिंग नगर निगम फरीदाबाद के हाल में हुई। 


इस बैठक में सभी विभागों के कर्मचारी व पैनशनरज सम्बन्धित 

हरियाणा स्टेट पैनशनरज समाज सम्बन्धित आल इंडिया पैनशनरज फेडरेशन, सर्व कर्मचारी संघ, हरियाणा रिटायर्ड कर्मचारी संगठन, हरियाणा पुलिस संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए। इसके साथ ही

MCF  HUDA  Public Health  ने भी भाग लिया । सभी में मांगें न मानने के लिए हरियाणा सरकार के प्रति भारी रोष था ।  

सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 24-2-2023 को 11-00 प्रातः से  1-00 PM तक डी सी फरीदाबाद के दफ्तर के आगे धरना-प्रदर्शन कर मुख्य मंत्री हरियाणा के नाम मांग पत्र दिया जाएगा । यह धरना-प्रदर्शन सारे हरियाणा के हर जिले में हो रहा है ।       फिर भी मांगे न मानने पर हरियाणा के सभी विभागों के कर्मचारी व  पैनशनरज आर पार की लडाई  हरियाणा सरकार से की   जायेगी ।

 मुख्य मांगें इस प्रकार हैं : पुरानी पैनशन बहाल करो, कैशलेस मैडिकल लागू करो, मैडिकल भता Rs.   1000/- Rs. 3000 /- करो,कम्युटेशन  12 साल  करो गुजरात  हिमाचल की तरह 65 , 70 , 75 साल की उम्र   होने पर  5% , 10% , 15%  पैंशन की बढोतरी अन्य राज्यों की तरह हो। इसके साथ ही करोना समय  में जनवरी  2020 से जून  2021 तक  का रोका गया मंहगाई भता सुप्रीम कोर्ट के निर्देश अनुसार 6%   व्याज के साथ देने, फैमिली पैनशनरज को एल  टी  सी  देने, मांगों पर बातचीत के लिए JCM कमेटी बनाने की मांग की गई।

इस मीटिंग में सबसे ज्यादा  उम्र के पैनशनरज  लगभग 100 वर्ष  के सरदार अवतार सिंह खुराना रिटायर्ड एकसियन बिजली बोर्ड को जवाएंट एक्शन कमेटी फरीदाबाद की ओर से सम्मानित किया गया

बैठक में एस  एस  बांगा प्रधान व स्टेट महासचिव हरियाणा स्टेट पैनशनरज समाज फरीदाबाद, कनवीनर जवाएंट एक्शन कमेटी फरीदाबाद, नवल सिंह प्रधान रिटायर्ड सर्व  कर्मचारी संघ, लज्जा राम प्रधान बिजली रिटायर्ड सर्व कर्मचारी संघ, भजन लाल प्रधान रिटायर्ड कर्मचारी संगठन एटक , सत्यवीर सिंह  प्रधान  हरियाणा रिटायर्ड पुलिस  कर्मचारी  संगठन विशेष रूप से उपस्थित थे।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: