Friday 16 June 2023

अकाल गतका अकादमी व गुरूद्वारा श्री गुरू दरबार साहिब द्वारा गतका कक्षा 30 जून तक


फरीदाबाद, 16 जून (रैपको न्यूज/नरेंद्र रजनीकर)। अकाल गतका अकादमी व गुरूद्वारा श्री गुरू दरबार साहिब, सैंट्रल ग्रीन फरीदाबाद द्वारा 15 जून से 30 जून तक विशेष समर कैम्प गतका क्लासिस का आयोजन किया जा रहा है। 

गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रधान स0 इंद्रजीत सिंह राजा व अकाल गतका अकादमी के स० मंजीत सिंह, हरिन्द्र मोहन सिंह व मनदीप सिंह ने बताया कि गतका सिखाने के लिये विशेष क्लास सांय 7 से 8.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

बताया गया है कि जिन बच्चों व युवाओं ने गतका सीखना है वह अकादमी व गुरूद्वारा साहिब में सम्पर्क कर सकता है। गतका क्लासिज युवक व युवतियों दोनों के लिये है।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: