Friday 15 September 2023

सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के लिये मतदाताओं के नाम दर्ज करने की प्रक्रिया आरंभ, गुरुद्वारा प्रतिनिधियों की बैठक संपन्न


फरीदाबाद, 15 सितम्बर (रैपको न्यूज़)।  हरियाणा में सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक समिति की निर्वाचक सूची के लिये सिक्ख मतदाताओं के नाम दर्ज करने की कार्य प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इस संबंध में 30 सितम्बर को अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है अर्थात तब तक ही सिक्ख मतदाता फार्म भरकर अपना वोट बनवा सकते हैं।

फ़रीदाबाद सरब गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव रविंद्र सिंह राणा ने गुरूद्वारा श्री गुरु दरबार साहिब में विभिन्न गुरूद्वारा कमेटियों के प्रतिनिधियों की बैठक में उक्त जानकारी देते बताया कि इस हेतु फार्म उपलब्ध हैं और जो भी सिक्ख मतदाता हैं उन्हें अपने वोट अवश्य बनवाने चाहिएं। 

स० रविंद्र सिंह राणा ने बताया कि हरियाणा सिक्ख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के तहत इस बार फरीदाबाद को अलग सीट  के रूप में चयनित किया गया है। फरीदाबाद बडख़ल एसडीएम को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है और पूरे जिले के सिक्ख मतदाता फार्म भरकर जमा कराएं या फ़ार्म भर कर अपने निकटवर्ती गुरुद्वारा साहिब में या उनके दफ़्तर नीलम चौक पर भी किसी भी दिन सुबह 10 बजे से के कर शाम 7 बजे तक जमा करवा सकते हैं।

आपने जानकारी दी कि इस संबंध में फरीदाबाद के सभी गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों को साथ लेकर मतदाता बनाने की प्रक्रिया को तीव्र रूप दिया जा रहा है। आपने कहा कि सिख मतदाताओं को चाहिए कि वे अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें बल्कि शीघ्र अति शीघ्र फॉर्म भरकर जमा कराएं।


बैठक में उपस्थित विभिन्न गुरूद्वारा प्रबंधक समितियों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए आपने कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्रों में रहने वाले प्रत्येक सिक्ख पुरूष व महिलाओं का वोट अवश्य बनें।

गुरूद्वारा सिंह सभा एनएच एक के प्रधान स० मंजीत सिंह चावला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि अधिक से अधिक वोट बनवाए जाएं। 

समाजसेवी व ऑल इंडिया बन्नू बिरादरी के पूर्व प्रधान स0 बहादर सिंह सभ्रवाल ने सभी सिक्ख मतदाताओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में न केवल अपने परिवारों व दूसरे लोगों को भी वोट बनवाने के लिए प्रेरित करें। 

पंजाबी सेवादल के महासचिव एडवोकेट नरेंद्र सिंह कंग ने बताया कि केवल केशधारी सिक्ख ही वोटर बन सकता है जो एक जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो और उल्लेखित सिक्ख सिद्धांतों की पालना करता हो।

मंच संचालन करते हुए गुरप्रीत सिंह गोल्डी ने बताया कि वोट बनाने के इच्छुक सिक्ख मतदाता गुरूद्वारा साहिब से फार्म प्राप्त कर सकते हैं।

स0 रविंद्र सिंह राणा ने जानकारी दी कि कोई भी व्यक्ति जो निर्धारित पते पर पिछले छह माह से अधिक का सामान्य निवासी है और मतदाता सूची में जिसका नाम है अथवा मतदाता कार्ड न होने की दशा में आधार कार्ड से रिहायश के दस्तावेज संलग्र कर वोटर बन सकता है। 

इस अवसर पर सर्वश्री सरबजीत सिंह, जोगिंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह चावला, सुरेंद्र सिंह टीनू, इंद्रजीत सिंह, बलजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह राजा, गुरप्रीत सिंह गोल्डी, इंद्रजीत सिंह, बहादर सिंह सभारवाल,जोगिंद्र सिंह सबरवाल, मनी सबरवाल, जगपाल सिंह पिंटू, हरबंस सिंह सेठी, हरिंद्र सिंह माटा, मंजीत सिंह, समुंद्र सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, जगदीश सिंह, पी पी सिंह, तरसेम सिंह, ओंकार सिंह, रूबी सिंह, सतपाल सिंह, जगमोहन सिंह, शैम्पी वीर, संतोख सिंह, जसविंद्र सिंह, सनी, गुरमीत सिंह लिटल, शैन्की, रैपको न्यूज़ से स. दीपेंद्र सिंह रजनीकर, सिक्ख चैनल से स. जसमीत सिंह, वाएस आफ फरीदाबाद से स. दीवान सिंह सहित गुरूद्वारा सैक्टर 55, एन एच एक, एनएच 5, दरबार साहिब, एनएच 3सी ब्लाक, गुरूग्रंथ साहिब, एसजीएम नगर, जनता कालोनी, इंदिरा कालोनी वाईएमसीए, सैक्टर 21बी, सैक्टर 22 और गुरूद्वारा ग्रीन फील्ड कालोनी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: