Tuesday, 30 September 2025

स्किल डेवलपमैंट प्रोग्राम का विस्तार सराहनीय, युवाओं के साथ-साथ किसानों को सम्मिलित करने के दूरगामी परिणाम सामने आएंगे : अजय जुनेजा



फरीदाबाद, 30 सितम्बर (रैपको न्यूज़)। मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन फरीदाबाद के पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी श्री अजय जुनेजा ने केंद्र सरकार द्वारा स्किल डेवलपमैंट प्रोग्राम का विस्तार कर इसे किसानों तक पहुंचाने की नीति का जहां स्वागत किया है वहीं श्री जुनेजा का मानना है कि आज आवश्यकता इस बात की है कि देश को एक बार पुन: हरित क्रांति की ओर अग्रसित किया जाए।

उल्लेखनीय है देश में स्किल एवं डेवलपमैंट अभियान के तहत युवाओं को नये अवसर प्रदान करने उपरांत अब केंद्र सरकार ने किसानों को सशक्त बनाने की नीति तैयार की है। केंद्र सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार पिछले एक दशक में, किसानों को व्यावहारिक ज्ञान, व्यावसायिक कौशल और आधुनिक तकनीकों से परिचित कराने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किए गए हैं। इन प्रयासों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसान केवल किसान ही न बनें, बल्कि नवप्रवर्तक, निर्णयकर्ता और कृषि-मूल्य श्रृंखला में सक्रिय योगदानकर्ता भी बनें। कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) जैसे संस्थानों और कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी (एटीएमए), ग्रामीण युवाओं के लिए कौशल प्रशिक्षण (एसटीआरवाई), कृषि यंत्रीकरण उप-मिशन (एसएमएएम), और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) जैसी योजनाओं ने मजबूत प्रशिक्षण मंच तैयार किए हैं, जबकि बागवानी, पशुधन, मृदा प्रबंधन और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्र-विशिष्ट हस्तक्षेप ढाँचों में कौशल को एकीकृत कर रहे हैं। श्री जुनेजा के अनुसार आवश्यकता इस बात की है कि किसानों को नई तकनीक के प्रति जागरूक करने के साथ साथ उन्हें आसान वित्तीय सहायता प्रदान की जाए। श्री जुनेजा के अनुसार हाल ही में किसानों ने जिस प्राकृतिक आपदा को झेला है वह निश्चित रूप से चिंताजनक है, ऐसे में फसल प्रबंधन, मृदा स्वास्थ्य, पशुपालन और संबद्ध गतिविधियों में व्यावहारिक कौशल लाने के लिए जहां विशेष कदम उठाए जाने जरूरी हैं, वहीं आवश्यकता इस बात की है कि एक विशेष नेटवर्क बनाया जाए जिसमें कृषि व कृषि से संबंधित सभी विभागों को शामिल किया जाए ताकि सभी ओर से किसानों को लाभ मिल सके।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: