Saturday, 11 October 2025

सेक्टर 37 औद्योगिक क्षेत्र से कूड़ा ना उठाये जाने क़ी समस्या : आईडीए प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम नगर निगम आयुक्त से मिला



गुरूग्राम 11 अक्तूबर (रैपको न्यूज़)।  सेक्टर 37 अप्रूव्ड इंडस्ट्री क्षेत्र के अंतर्गत पेस सिटी 1,पेस सिटी 2, एचएसआईआईडीसी फेस 6 से कूड़ा ना उठाये जाने क़ी समस्या को लेकर नगर निगम आयुक्त श्री प्रदीप दहिया से गुरुग्राम मेयर श्रीमती राज रानी मल्होत्रा क़ी उपस्थिति मेँ मुलाक़ात क़ी और औद्योगिक क्षेत्र मेँ कूड़ा ना उठाये जाने क़ी समस्या से अवगत करवाया।

   आयुक्त ने समस्या क़ी गंभीरता को समझते हुए एडिशनल कमीशनर श्री रविन्द्र यादव को इस समस्या के निदान क़ी जिम्मेदारी लगाई है और प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है क़ी जल्द ही इस समस्या का निदान किया जायेगा।

   इस अवसर पर आई डी ए के उपाध्यक्ष श्री उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष श्री राजेश यादव, कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी नरूला जी उपस्थित रहे।

प्रतिनिधिमंडल ने निगमायुक्त को बताया कि कूड़ा न उठाये जाने से जहां स्थानीय उद्यमियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहींआने वाले समय में इसके परिणाम नाकारात्मक रहेंगे क्योंकि सफाई न होने के कारण कूड़ा बाहर सडक़ों पर भी दिखने लगेगा।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हालांकि क्षेत्र में कार्यरत उद्यमी सफाई के प्रति काफी सजग हैं और कूड़ा एकत्रित कर रहे हैं परंतु स्थिति धीरे-धीरे खराब हो रही है जिस पर तुरंत ध्यान दिया जाना चाहिए।

प्रतिनिधिमंडल ने विश्वास व्यक्त किया कि निगमायुक्त द्वारा दिये गये आश्वासन के अनुरूप क्षेत्र में कूड़ा उठाने का कार्य शीघ्र आरंभ होगा और इससे सभी संबंधित वर्गों विशेषकर उद्योग प्रबंधकों व श्रमिकों को निजात मिलेगी।

पोस्ट शेयर करें, कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट करें

Author:

0 comments: